विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2022

CAT 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 21 सितंबर तक बढ़ी, शाम 5 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई 

CAT Application 2022: कैट 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्रों को अब iimcat.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन करने और कैट 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए एक और सप्ताह का समय मिलेगा.

CAT 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 21 सितंबर तक बढ़ी, शाम 5 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई 
CAT 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 21 सितंबर तक बढ़ी
नई दिल्ली:

CAT Application 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए जो छात्र अब तक आवेदन नहीं कर सकें उनके लिए खुशी की बात यह है कि आईआईएम बैंग्लोर (IIM Bangalore) ने कैट 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्र को अब iimcat.ac.in  पर ऑनलाइन आवेदन करने और कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (CAT 2022 registration) करने के लिए एक और सप्ताह का समय मिलेगा. इच्छुक छात्र आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं और निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर लें. कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 को शुरू हुई थी, जिसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर थी, जिसे तारीख अब 21 सिंतबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

आईआईएम ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी करते हुए कहा कि CAT 2022 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि को 21 सितंबर 2022 शाम बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री करने वाले छात्र कैट परीक्षा (CAT exam) के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के बैचलर डिग्री 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. 

कैट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय छात्रों को अपने पासपोर्ट साइज की फोटो, सिग्नेचर, जाति प्रमाणपत्र की स्कैन्ड कॉपी के साथ अन्य डॉक्यूमेट्स को अपलोड करना होगा. यही नहीं छात्रों को परीक्षा के लिए कम से कम छह शहरों का भी चयन करना होगा. कैट के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये. कैट परीक्षा का आयोजन 27 नंवबर को किया जाना है. इसके लिए एडमिट कार्ड (CAT Admit card) 27 अक्टूबर तक डाउनलोड किए जाएंगे.

CAT Application Form 2022: रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें

1.सबसे पहले उम्मीदवार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद जेनरेट किए गए CAT 2022 क्रेडेंशियल्स द्वारा लॉगिन करें.

3.आवश्यक विवरण दर्ज करके CAT 2022 आवेदन पत्र भरें.

4.अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें 

5. अंत में कैट 2022 आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लें.

CAT 2022: कैट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख नजदीक, अप्लाई के लिए देखें ये आसान स्टेप्स

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : गोवा में चला बीजेपी का विपक्ष मुक्त अभियान

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com