विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2016

देश की सेवा का है जज्‍बा, तो क्‍यों न किया जाए इंडियन आर्मी का रुख...

देश की सेवा का है जज्‍बा, तो क्‍यों न किया जाए इंडियन आर्मी का रुख...
अगर आपमें चुनौतियों से जूझने और उन्हें मुंह तोड़ जवाब देते हुए जीत हासिल करने का जज्बा है, तो यकीन मानिए, भारतीय सेना आपका इंतजार कर रही है। भारतीय सेना में शामिल होने के कई रास्ते हैं, यहां हम उनमें से कुछ प्रमुख का जिक्र करेंगे। 

एनडीए 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर वर्ष दो बार एनडीए (नेशनल डिफेंस अकादमी) की परीक्षा आयोजित करती है। इसमें साढ़े 16 वर्ष से साढ़े 19½ साल तक के 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। 

सीडीएस
यूपीएससी वर्ष में दो बार संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा ( CDS -  Combined Defence Service Examination )  आयोजित करता है। ग्रेजुएट युवा इसके लिए एप्लाई कर सकते हैं। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवार स्थाई कमीशन के लिए आईएमए यानी इंडियन मिलिट्री अकादमी/ वायु सेना अकादमी और नौसेना अकादमी में जाते हैं। इसके अलावा यहीं से ही शार्ट सर्विस कमीशन के लिए ओटीए यानी ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शामिल होते हैं।

एनसीसी स्पेशल एंट्री 
अगर किसी युवक ने ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक है और उसके पास एनसीसी का सी सर्टिफिकेट है तो वह सीधे एसएसबी के लिए जा सकता है। यानी उसे लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं। 25 साल तक के युवा इसके जरिए एंट्री पा सकते हैं। 

10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम 
कम से कम 70 फीसदी अंकों के साथ 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों के साथ) युवा इसमें एप्लाई कर सकते हैं। इसमें आयु की न्यूनतम सीमा साढ़े 16 वर्ष और अधिकतम साढ़े 19½ वर्ष है। इस एंट्री स्कीम की अधिसूचना वर्ष में दो बार निकलती है। 

इंडियन आर्मी टीजीसी (टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स)
इसके जरिए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स सभी आर्म्स/सर्विसेज में परमानेंट कमीशन में एंट्री मार सकते हैं। 20 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एंट्री स्कीम की अधिसूचना वर्ष में दो बार निकलती है। 
                
इंडियन आर्मी एसएससी टेक्नीकल रिक्रूटमेंट 
ये भर्ती शॉर्ट सर्विस कमिशन के लिए है जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। 20 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इंडियन आर्मी लॉ ग्रेजुएट रिक्रूटमेंट JAG Entry
एएलबी करने वाले युवा इसके जरिए आर्मी का हिस्सा बन सकते हैं। ये भर्ती शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए है। इंडियन आर्मी के जज एडवोकेट जनरल (JAG) के लिए ये भर्तियां की जाती है। 21 से 27 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (यूईएस)
इस परमानेंट कमीशन की जॉब के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं। इसमें दो इंटरव्यू होते हैं। पहला कैंपस में होता है और दूसरा एसएसबी। इसके लिए बीटेक की डिग्री होना जरूरी है। 19 से 25 वर्ष तक के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

खुली सेना भर्ती रैली 
समय-समय पर सेना द्वारा छोटे पदों के लिए खुली भर्ती रैली भी आयोजित की जाती है। ये भर्तियां सिपाही जनरल ड्यूटी, सिपाही क्लर्क, सिपाही टेक्नीशियन, सिपाही स्टोर कीपर, सिपाही ट्रेडमैन, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट  आदि पदों के लिए की जाती हैं। इसके अलावा हवलदार (एजुकेशन), जेसीओ (कैटरिंग), रिलीजियस टीचर की भी वैकेंसी निकलती है हवलदार (एजुकेशन) के बीएड मांगा जाता है। जेसीओ (कैटरिंग) के लिए 12वीं व होटल मैनेजमेंट-कैटरिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट मांगा जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army Jobs, Army Career, Career In Defence, Career In Paramilitary Forces, थल सेना, आर्मी में करियर, एनडीए, सीडीएस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com