ICAI CA Inter, Final Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के नतीजे आज, 5 जुलाई को घोषित कर दिए हैं. चार्टर्ट अकाउंटेंट की इंटर और फाइनल परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in सीए रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. सीए रिजल्ट को देखने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. सीए फाइनल में ग्रुप 1 और ग्रुप 2 परीक्षा में बैठने वाले 25,841 उम्मीदवारों में से केवल 2,152 उम्मीदवार ही उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं इस साल ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के लिए सीए इंटर परिणाम 2023 में उत्तीर्ण प्रतिशत 10.24 प्रतिशत है.
आईसीएआई सीए इंटर और फाइनल परीक्षा का आयोजन मई महीने में किया गया था.
Congratulations to all Students who passed CA Inter exams to join 2 years of uninterrupted Article ship. Also Congratulate Who became CA as our colleagues. Now Result are declared pic.twitter.com/9XVIqfCJwB
— DHIRAJ KHANDELWAL (@kdhiraj123) July 5, 2023
आईसीएआई ने अभी हाल में सीए इंटर और सीए फाइनल रिजल्ट के 5 जुलाई को जारी करने की ऑफिशियल घोषणा की थी. सीए फाइनल परीक्षा क्वालीफाई क्राइटेरिया की बात करें तो उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक और कुल मिलाकर 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
17 मई तक चली परीक्षा
सीए फाइनल और इंटर की परीक्षा ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की परीक्षा आयोजित की गई थी. सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षा 3 मई से 10 मई तक आयोजित की गई थी और सीए इंटर ग्रुप 2 परीक्षा 12 से 18 मई के बीच आयोजित की गई थी. जबकि सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 2 मई से 9 मई तक और ग्रुप 2 के लिए आयोजित की गई थी. आईसीएआई सीए परीक्षा 11 मई से 17 मई तक आयोजित की गई थी.
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी, डिटेल यहां देखें
सीए फाइनल और इंटरमीडिएट रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check ICAI CA Inter, Final Result 2023
- सबसे पहले स्टूडेंट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in 2023 पर जाएं.
- होमपेज पर “Chartered Accountants Final and Intermediate Examination Result 2023” लिंक पर क्लिक करें.
- क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें.
- अब मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.
- ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब सीए इंटर और अंतिम परिणाम स्कोरकार्ड जमा करें और डाउनलोड करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं