ICAI CA Foundation Admit Card 2024: आईसीएआई यानी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंड (CA Exam 2024) फाउंडेशन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024 इस महीने की 20 तारीख को होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है. जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आईसीएआई सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024 संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सीए फाउंडेशन जून परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
आईसीएआई द्वारा सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 20, 22, 24 और 26 जून 2024 तक किया जाएगा. आईसीएआई परीक्षा से पहले सीए फाउंडेशन सीरीज III मॉक टेस्ट लिंक ( CA Foundation series III mock test) एक्टिवेट करेगा. यह लिंक 5 जून से 12 जून तक एक्टिवेट रहेगा. मॉक टेस्ट में भाग लेकर उम्मीदवार सीए परीक्षा में अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं.
सीए परीक्षा का पैटर्न
सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं-पेपर 1, पेपर 2, पेपर 3 और पेपर 4. सीए परीक्षा में पेपर 1 और पेपर 2 सब्जेक्टिव टाइप होंगे और पेपर 3 और पेपर 4 ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. ऑब्जेक्टिव पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंकों की कटौती होगी. यह परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी, जिसमें प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा. सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में पास होना होगा. एक पेपर में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक की जरूरत होगी.
सीए फाउंडेशन 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CA Foundation June 2024 Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
होमपेज पर, 'सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
अब, लॉग इन करने के लिए पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब सीए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभालें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं