विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2020

Bihar Board: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा

Bihar Board: बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से शुरू हो गई. मैट्रिक परीक्षा में इस साल राज्यभर से 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Bihar Board: कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा
Bihar Board 10th Exam: 10वीं की परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
Education Result
नई दिल्‍ली:

Bihar Board Exam 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक (Bihar Board Matric) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार से प्रारंभ हो गई. परीक्षा (BSEB Bihar Board 10th Exam) के लिए राज्यभर में कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राज्यभर से 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, इसमें 7,46,359 छात्राएं शामिल हैं. प्रतिदिन दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए इस साल समिति द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थियों के जूता-मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है. केंद्र के भीतर मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश वर्जित है. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया था.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के एक अधिकारी ने कहा, "12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा की तर्ज पर इस बार मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों का नाम, रोल नंबर, रोल कोड और विषय कोड प्रिंटेड मिलेगा."

सुबह परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ देखी गई थी, लेकिन परीक्षा प्रारंभ होने के बाद भीड़ छंट गई. परीक्षाएं 24 फरवरी तक चलेंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: