विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2019

Bihar Board 10th Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं में सभी टॉपर्स सिमुलतला विद्यालय से, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 10th Result जारी कर दिया गया है. इस बार टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सिमुलतला स्कूल के छात्र हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13 लाख 20 हज़ार 26 छात्र पास हुए हैं. इस बार 80.73% रिजल्ट गया है.

Bihar Board 10th Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं में सभी टॉपर्स सिमुलतला विद्यालय से, देखें पूरी लिस्ट
Bihar Board Result: इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13 लाख 20 हजार 26 छात्र पास हुए हैं.
नई दिल्ली:

बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (Bihar Board 10th result) जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (BSEB 10th Result 2019) बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी हुआ है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सिमुलतला विद्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya) के सावन राज भारती (Savan Raj Bharti) ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल के रविन्द्र राज ने 96 फीसदी अंक पाए हैं. खास बात ये है कि इस बार टॉप 5 में सभी छात्र सिमुलता आवासीय विद्यालय के हैं. टॉप 10 में इस बार 18 छात्र हैं, इनमें से 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के जबकि दो अन्य स्कूलों के हैं. प्रथम श्रेणी में 2 लाख 90 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. जबकि तृतीय श्रेणी में 454450 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट इस बार पिछले बार की तुलना में काफी बेहतर गया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13 लाख 20 हज़ार 26 छात्र पास हुए हैं. इस बार 80.73% रिजल्ट गया है.

BSEB 10th Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं.
BSEB 10th Result 2019

टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सिमुलतला स्कूल के छात्र

पहला स्थान

सावन राज भारती 97.2 फीसदी मार्क्स

दूसरा स्थान

रौनित राज- 96.6 फीसदी अंक

तीसरा स्थान

प्रियांशु राज- 96.2 फीसदी

चौथा स्थान

आदर्श रंजन- 96 फीसदी अंक

आदित्य राय- 96 फीसदी अंक

प्रवीण प्रखर- 96 फीसदी अंक

पांचवा स्थान

हर्ष कुमार- 95.8 फीसदी अंक

वसंत कुमार- 95.8 फीसदी अंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com