BSE Odisha Class 10 Result 2022: यह महीना बोर्ड रिजल्ट का महीना है. अब तक कई स्टेट बोर्ड के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इसी कड़ी में ओड़ीशा बोर्ड भी शामिल हो चुका है. बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दे चुके छात्रों का रिजल्ट इस महीने के आखिर में जारी करने जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Board of Secondary Education), ओड़ीशा द्वारा ओड़ीशा बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10) परिणाम 2022 जल्द ही घोषित करने की उम्मीद है. रिपोर्टों के अनुसार, राज्य के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री, समीर रंजन दास ने कहा कि बीएसई ओडिशा कक्षा 10वीं परिणाम 2022 जून के अंत तक घोषित किए जाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि बीएसई मैट्रिक परिणाम की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
एक बार घोषित होने के बाद, ओड़ीशा 10 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- bseodisha.ac.in पर उपलब्ध होगा. बीएसई ओड़ीशा मैट्रिक परिणामों की जांच और डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल- रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
बीएसई ओड़ीशा ने 29 अप्रैल से 7 मई के बीच एचएससी 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी. ओड़ीशा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सभी कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. इस साल बीएसई ओड़ीशा मैट्रिक परीक्षा के लिए 5 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं