BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड ने 10वीं क्लास का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE), ओडिशा ने आज मैट्रिक के परिणाम घोषित किए. 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 78.76 है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 81.98 फीसदी है और लड़कों का पास प्रतिशत 77.8 फीसदी है. परिणाम अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट 'bseodisha.nic.in', और आधिकारिक परिणाम पोर्टल 'orissaresults.nic.in' पर उपलब्ध है. ओडिशा मैट्रिक का परिणाम निजी वेबसाइट और SMS के माध्यम से भी देखा जा सकता है. बोर्ड ने मार्च में 10वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं. हालांकि ओडिशा बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षाएं कोरोनावायरस लॉकडाउन से पहले ही पूरी कर ली थीं. इस साल लगभग 5 लाख से अधिक छात्र ओडिशा मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे.
Odisha 10th Result 2020 Direct Link
इस साल कुल 1279 छात्रों ने A1 ग्रेड हासिल किया है. 8458 ने A2 ग्रेड हासिल किया है. 18,188 को B1 ग्रेड मिला है. 31,328 को B2 ग्रेड मिला है. 49,153 ने C ग्रेड प्राप्त किया है. 89,556 ने D ग्रेड प्राप्त किया है. 2,23,195 छात्रों को E और 1,12,575 छात्रों को F ग्रेड मिला है.
बरगढ़ जिले में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत 89.37 फीसदी दर्ज किया गया है. इसके बाद खुर्दा जिले में 87.28 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया. पुरी जिला 86.82 फीसदी पास प्रतिशत के साथ राज्य में तीसरे स्थान पर है.
Odisha Matric Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद मैट्रिक या 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं