विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2022

BPSSC Release SI & Sergeant Rejected List 2021: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट की रिजेक्टेड लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक 

BPSSC Release SI & Sergeant Rejected List 2021: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पद के रिजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

BPSSC Release SI & Sergeant Rejected List 2021: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट की रिजेक्टेड लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक 
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पद के रिजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी.
नई दिल्ली:

BPSSC Release SI & Sergeant Rejected List 2021: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पद के रिजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in पर जारी कर दी है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC)  ने बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर और रिजर्व सब इंस्पेक्टर पद के लिए 26 दिसंबर 2021 को संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. परीक्षा के बाद आयोग ने पाया था कि कई उम्मीदवारों ने इस पद के लिए एक से अधिक आवेदन फॉर्म भरे थे, जो विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है. इसलिए आयोग ने ऐसे आवेदकों का आवेदन खारिज करते हुए उनकी सूची जारी की है. करीब 682 उम्मीदवारों का आवेदन फॉर्म खारिज किया गया है. 

बता दें कि बीपीएसएससी (BPSSC) ने अगस्त 2020 में सब इंस्पेक्टर (एसआई) और सार्जेंट पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला था. बीपीएसएससी रिक्रूटमेंट 2020 (BPSSC Recruitment 2020) के विज्ञापन संख्या 03/2020 के तहत 2213 वेकेंसी निकाली गई थी. कुल 2213 वेकेंसी में 1998 पदों पर पुलिस सब इंस्पेक्टर और 215 पदों पर सार्जेंट की भर्ती की जानी है. 

 बीपीएसएससी (BPSSC) बिहार पुलिस एसआई रिजेक्ट लिस्ट ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले बीपीएससी (BPSSC) की वेबसाइट https://www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर BPSSC Bihar Police SI Rejected List 2021 लिंक पर क्लिक करें.
3. लिंक पर क्लिक करने के साथ ही पीडीएफ पेज स्कीन पर नजर आएगा. 
4. अब यहां से अपना रोल नंबर दर्ज कर जानें कि रिजेक्टेड लिस्ट में आप हैं या नहीं.  

 
बीपीएसएससी (BPSSC) बिहार पुलिस एसआई रिजेक्ट लिस्ट यहां से देखें 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com