BPSC Assistant Engineer (Mechanical) Exam Postponed: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) परीक्षा स्थगित कर दी है. यह परीक्षा पहले 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी. लेकिन अब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. सोमवार को बीपीएससी द्वारा जारी एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया, भर्ती परीक्षा को कुछ अपरिहार्य (Unavoidable) कारणों से स्थगित कर दिया गया है.
BPSC Assistant Engineer (Mechanical) Exam Postponed: Official Notification
जानकारी के मुताबिक, अब BPSC असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) भर्ती परीक्षा इलेक्ट्रिकल और सिविल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा के साथ आयोजित की जाएगी.
शुरुआत में BPSC असिस्टेंट इंजीनियर (मैकेनिकल) भर्ती परीक्षा 29 और 29 मार्च को आयोजित होने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं