
Board Exams 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी: बंगाल के शिक्षा मंत्री
Board Exams 2021: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (West Bengal Education Minister Partha Chatterjee) ने बुधवार को कहा कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams 2021) जून में होंगी. उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं (माध्यमिक) की परीक्षा पहले होगी और 12वीं (उच्च माध्यमिक) की परीक्षाएं उसके बाद होंगी. परीक्षाएं आम तौर पर प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च में होती हैं.
यह भी पढ़ें
RSMSSB VDO Result Declared: वीडीओ प्रीलिम्स एग्जाम का परिणाम घोषित, नतीजे इस वेबसाइट से करें चेक
CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई ने वेबसाइट पर नहीं जारी किया 10वीं टर्म 1 का रिजल्ट, छात्रों को अब स्कूल से करना होगा संपर्क
CBSE 12th Term 1 Result 2021: कक्षा 12वीं के टर्म 1 रिजल्ट को लेकर सीबीएसई ने जारी किया फेक न्यूज अलर्ट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक' (Union Education Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank') ने पूर्व में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर अगले साल फरवरी तक परीक्षाएं कराने से इनकार किया था.
चटर्जी ने कहा, “हमनें पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और पश्चिम बंगाल उच्चतर शिक्षा परिषद की उन अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है, जिनमें महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाएं बाद में कराने का अनुरोध किया गया था.” उन्होंने कहा, “स्थितियां अगर बदलती हैं तो बोर्ड और परिषद उसके मुताबिक फैसला लेंगे.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)