Bihar D.El.Ed Registration: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 16 फरवरी को बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आवेदन की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं. इससे पहले बिहाल डीएलएड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी थी, जिसे 16 फरवरी यानी आज तक के लिए बढ़ाई गई थी.
COMEDK 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा की तिथि और शेड्यूल यहां जानें
बिहार डीएलएड परीक्षा मार्च में
बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाना है. डीएलएड परीक्षा 13 मार्च से 20 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएगी. वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट अगस्त और सितंबर माह में जारी किया जाएगा. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन करता है.
बिहार डीएलएड परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियां
डीएलएड परीक्षा का आयोजनः 13 मार्च से 20 मार्च 2023 तक
बिहार डीएलएड परीक्षा का आंसर-की जारी होगाः 27 मार्च 2023 को
डीएलएड आंसर-की डाउनलोड करने की अंतिम तिथिः 30 मार्च 2023 को
बिहार बीएसईबी डीएलएड 2023 परीक्षा का रिजल्टः अगस्त से सितंबर के बीच जारी होगा.
Bihar D.El.Ed 2023: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
2. होमपेज पर D.El.Ed एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
3.यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
4.बिहार D.El.Ed आवेदन पत्र भरें.
5.दस्तावेज़ अपलोड करें और आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
6.फॉर्म सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज सेव करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं