विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

Bihar DElEd 2022: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 

Bihar DElEd 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा NCTE से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Bihar DElEd 2022) के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है.

Bihar DElEd 2022: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई 
Bihar DElEd 2022: बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई
नई दिल्ली:

Bihar DElEd 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा NCTE से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2022-24 में नामांकन हेतु डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (DElEd Joint Entrance Exam 2022) का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए समिति द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिनांक 22 जुलाई 2022 तक तिथि को विस्तारित किया गया है. साथ ही इसके अब परीक्षा शुल्क 24 जुलाई 2022 तक जमा किया जा सकेगा. बिहार बोर्ड ने इस संबंध में एक विडियो ट्विटर पर साझा किया है. ऑनलाइन फॉर्म बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.comया http://biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से भरा जाएगा. इसके साथ ही बिहार बोर्ड ने बताया है कि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में भी सुधार कर सकते हैं. डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए डमी एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर त्रुटि सुधार 25 जुलाई 2022 से 28 जुलाई 2022 तक किया जा सकता है. Bihar DElEd Registration 2022: बिहार डीएलएड परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ी, नई डेट की जानकारी यहां से

Bihar DElEd 2022:आवेदन शुल्क
डीएलएड परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 960 रुपये आवेदन शुल्क देने होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 760 रुपये ऑनलाइन शुल्क देना होगा. Bihar DElEd Exam Date 2022: बिहार DElEd परीक्षा का टाइम टेबल जारी, पूरा शेड्यूल देखें

Bihar DElEd 2022: आवेदन प्रक्रिया

बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com या http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं. इसके बाद D.El.Ed Joint Entrance Test 2022 पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (Bihar DElEd 2022) का लिंक खुलेगा. आवेदन की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी करनी होगी. पहले चरण में पंजीकरण की प्रक्रिया और दूसरे चरण में ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि उनका यूजर नेम और आईडी और मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है. उम्मीदवार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 (Bihar DElEd 2022) परिणामों के जारी होने तक अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सुरक्षित रखें. Bihar DElEd Admission 2022: ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की तारीख घोषित, ऐसे करें आवेदन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com