Bihar Board Dummy Admit Card: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए दूसरा डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 12वीं का एडमिट कार्ड (Bihar Board 12th Dummy Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट bsebinteredu.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, 10वीं का एडमिट कार्ड biharboard.online पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड इसलिए जारी किए हैं ताकी अगर एडमिट कार्ड में कोई जानकारी गलत है तो स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकें. ऐसे करने पर ओरिजिनल एडमिट कार्ड में कोई गतली नहीं होगी और स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय असुविधा नहीं होगी.
Bihar Board 10th, 12th Dummy Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- स्टूडेंट्स डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए bsebinteredu.in और www.biharboard.online पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए For Download Dummy Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अब स्कूल/कॉलेज कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें.
- अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
बता दें कि एडमिट कार्ड में सुधार कराने के लिए बोर्ड ने एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. इंटरमीडिएट छात्रों के लिए 612-2230039, 2235616 नंबर और हाईस्कूल के लिए 612-2232074, 2232257 नंबर दिया गया है. अगर प्रवेश पत्र में कोई गलती मिलती है, तो छात्र अपने स्कूल या प्रिसिंपल से भी संपर्क कर सकते हैं.
अन्य खबरें
कंप्यूटर जैसे तेज दिमाग वाले बिहार के वशिष्ठ नारायण सिंह ने नासा में किया था काम, जानिए उनके बारे में
एग्जाम स्ट्रेस दूर करने के लिए स्टूडेंट्स को कब्र में लिटा रही है ये यूनिवर्सिटी, जमकर हो रही है बुकिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं