बिहार बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 10वीं की बची हुई कॉपियों का मूल्यांकन 6 मई से शुरू कर दिया जाएगा. दरअसल, देश भर में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक नहीं हो पा रही थीं. लेकिन अब बिहार बोर्ड ने लॉकडाउन के बीच ही कॉपियों को चेक करने का फैसला लिया है, ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित किया जा सके. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मार्च में ही 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनन्द किशोर के मुताबिक, "वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की शेष बची उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 6 मई, 2020 से प्रारम्भ किया जाएगा."
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
इससे पहले बिहार बोर्ड मार्च में ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर चुका है. दरअसल, 12वीं क्लास की कॉपियां लॉकडाउन से पहले ही चेक हो चुकी थीं और इस वजह से रिजल्ट भी समय से घोषित कर दिया गया था. वहीं, 10वीं क्लास की 50 फीसदी आंसर शीट्स लॉकडाउन से पहले ही चेक हो चुकी हैं. लॉकडाउन की वजह से 10वीं क्लास की 50 फीसदी आंसर शीट्स चेक नहीं हो पाई हैं. अब बाकि बची कॉपियों को जांचने का काम 6 मई से शुरू होगा.
कॉपियां चेक होने के 10-15 दिन के बाद बिहार बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो सकता है. हालांकि, 10वीं का रिजल्ट कब जारी होगा इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि बिहार में करीब 100 से ज्यादा इवैल्यूएशन सेंटर्स हैं, जहां 20,000 से ज्यादा मूल्यांकनकर्ता को नियुक्त किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं