विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

Bihar Board Matric Result 2017: परीक्षा परिणाम का ऐलान, जानिए कौन हैं टॉपर

Bihar Board BSEB Class 10 Matric Result 2017: कुल 51.3 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बिहार बोर्ड में 8 लाख 56 हजार से अधिक बच्चे पास हो गए हैं. परीक्षा में 17 लाख 49 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 40 फीसदी से अधिक छात्राएं पास हो गई हैं. जबकि 49.6 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल कुल पास प्रतिशत करीब 44 प्रतिशत रहा है.

Bihar Board Matric Result 2017: परीक्षा परिणाम का ऐलान, जानिए कौन हैं टॉपर
Bihar Board BSEB Class 10 Matric Result 2017: www.biharboard.ac.in पर देखें रिजल्ट
Bihar Board BSEB Class 10 Matric Result 2017: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में गोविंद सिंह हाई स्कूल के प्रेम कुमार ने टॉप किया है. उन्हें 465 अंक मिले हैं जो कुल अंको का 93 फीसदी है. दूसरे स्थान पर सिमुलतला स्कूल की छात्रा भव्या कुमारी रही हैं. उन्हें 464 अंक मिले हैं जो कि कुल अंकों का 92.8 फीसदी है. तीसरे स्थान पर भी सिमुलतला की हर्षिता कुमारी रही हैं जिन्हें 462 अंक मिले हैं जो कुल अंकों का 90.02 फीसदी है. रवि कुमार राय, किशनगंज को चौथा स्थान मिला है. इस वर्ष का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा इस साल बेहतर रहा है. इस साल मिले ग्रेस मार्क्स को इसकी वजह माना जा रहा है. 

ये हैं टॉप 10 टॉपर्स और उनके अंक 
1. प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465 
2. भव्या कुमारी- सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464 
3. हर्षिता कुमारी-  सिमुलतला आवासीय विद्यालय  462
4. अनिल कुमार राय - कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट- 460  
5. शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6. शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7. दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8. मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9. सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10. प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458

ओवरऑल रिजल्ट
कुल 50.3 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. बिहार बोर्ड में 8 लाख 56 हजार से अधिक बच्चे पास हो गए हैं. परीक्षा में 17 लाख 49 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 51.37 प्रतिशत छात्र और 40 फीसदी से अधिक छात्राएं पास हुई हैं. पिछले साल कुल पास प्रतिशत करीब 44 प्रतिशत रहा है. 
result
Bihar Board Matric Result 2017: www.biharboard.ac.in पर देखें रिजल्ट

यहां चेक करें अपना रिजल्ट 
विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर देख सकते हैं. इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम 1 मार्च से 8 मार्च 2017 तक आयोजित किए गए थे. रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. 

टॉपर्स को मिलेंगे ये पुरस्कार
BSEB Class 10 Matric Result 2017: बिहार बोर्ड के मैट्रिक टॉपरों में पहला स्थान पाने वाले को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. दूसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 75 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को 50 हजार दिए जाएंगे. साथ ही लैपटॉप और ई बुक रीडर भी दिए जाएंगे. चौथे से 10वें स्थान तक के छात्रों को 10 हजार रुपये व लैपटॉप दिए जाएंगे. मैट्रिक के टॉपर छात्रों को भी किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा. 

3 दिसंबर को मिलेंगे अवॉर्ड
इसी साल 3 दिसंबर को इंटर और मैट्रिक के टॉपरों को राजेंद्र स्मृति व्याख्यान पर सम्मानित किया जाएगा. पिछली बार कुछ गड़बड़ियों की वजह से छात्रों को सम्मानित नहीं किया जा सका था.

12वीं के टॉपर भी होंगे सम्मानित
बिहार बोर्ड इंटर टॉपरों में पहला स्थान पाने वाले को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले को क्रमश: 75 हजार व 50 हजार दिए जाएंगे. साथ ही लैपटॉप और ई बुक रीडर भी दिए जाएंगे. इंटर में चौथा और 5वां स्थान प्राप्त करनेवालों को 15 हजार रुपये और लैपटॉप दिए जाएंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com