विज्ञापन

Board Topper Prize Money: बिहार बोर्ड टॉपरों को छप्पड़ फाड़ इनाम, मिलेंगे लाखों रुपये, इस साल बढ़ाया गया कैश प्राइज

Bihar Board Topper Prize Money: बिहार बोर्ड के टॉपरों को सरकार की तरफ से बंपर प्राइज मनी दिए जाएंगे. जानें किसे क्या-क्या मिलेगा.

Board Topper Prize Money:  बिहार बोर्ड टॉपरों को छप्पड़ फाड़ इनाम, मिलेंगे लाखों रुपये, इस साल बढ़ाया गया कैश प्राइज
नई दिल्ली:

Bihar Board Topper Prize Money: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की 10वीं (मैट्रिक) के परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल 82.11 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. परीक्षा के नतीजों के साथ-साथ टॉपरों  की भी लिस्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा में इस साल तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रदेश टॉपर बने हैं. रैंक 1 में साक्षी, अंशु और रंजन वर्मा टॉपर बने हैं. बिहार सरकार हर साल टॉपर को इनाम दिया जाता है. इस साल से टॉप 10 रैंक वाले स्टूडेंट्स की राशि दोगुनी हो जाएगी.

रैंक 1 छात्र को 2 लाख 

फर्स्ट रैंक आने वाले स्टूडेंट्स को अब 1 लाख देने के बजाय 2 लाख रु दिए जाएंगे. सेकेंड रैंक वाले को 75 हजार के बजाय 1.5 लाख रु दिए जाएंगे. थर्ड रैंक वाले को 50 हजार के बजाय 1 लाख रु दिए जाएंगे. चौथे से  लेकर टॉप 10 तक के स्टूडेंट्स को 10 हजार के बजाय 20 हजार रु दिए जाएंगे. इसके अलावा सभी इन टॉप 10 छात्रों को एक-एक लैपटॉप और मेडल भी दिया जाएगा. 

टॉप 10 छात्र को दो साल तक स्कॉलरशिप

यहां तक की टॉप 10 रैंक छात्रों को हर महीने 1200 रु के बजाय 2 हजार रु स्कॉलरशिप दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को  हायर एजुकेशन  के लिए हर महीने 2 हजार रु की स्कॉलरशिप दी जाती है.  ये स्कॉलरशिप 2 साल तक दिए जाएंगे,ताकि वे 12 तक की पढ़ाई बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सके.

इस साल 82.11 प्रतिशत यानी 12.79 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. पास होने वाले परीक्षार्थियों में करीब 4,70,845 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं. जबकि 4,84,012 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन और 3,07,792 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Topper 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं के तीन टॉपर, बेटियों ने मारी बाजी, देखें टॉपर लिस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: