बिहार बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 12वीं के एग्जाम फरवरी में संपन्न हो गए थे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि इस बार रिजल्ट घोषित करने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जाएगी.
बिहार सरकार के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट ने ट्वीट कर रिजल्ट घोषित किए जाने की जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक, इस बार कुल 9,69,159 यानी कि 80.44 फीसदी स्टूडें 12वीं में पास हुए हैं. वहीं, 4,43,284 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है.
Result statistics for Annual Intermediate Exam 2020#BSEB #BiharEducationDept pic.twitter.com/wBeQcMapXQ
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) March 24, 2020
जिन स्टूडेंट्स ने इस बार बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) दी थी वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
Bihar Board Inter Result 2020: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स डालें.
स्टेप 4: सबमिट कर रिजल्ट चेक करें.
रिजल्ट चेक करने के बाद स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें. मार्कशीट और दूसरे सर्टिफिकेट बोर्ड तय समय पर जारी कर देगा.
इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 81.44 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं जबकि कॉमर्स और साइंस का पासिंग प्रतिशत क्रमश: 93.26 फीसदी और 77.39 फीसदी रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं