BSEB 12th Result 2023: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. आज दोपहर 2 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर द्वारा कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए गए. इंटर की परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करना होगा. इस साल इंटर परीक्षा में कुल 83.70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं, जिसमें 82 प्रतिशत लड़के और 85.50 प्रतिशत लड़कियां हैं. इस साल बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 82.74 छात्र पास हुए हैं, जिसमें 84.33 प्रतिशत लड़कियां और 80.16 प्रतिशत लड़के हैं. साइंस स्ट्रीम में 83.93 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं, जिसमें 82.35 प्रतिशत लड़के और 86.98 प्रतिशत लड़कियां है. वही कॉमर्स विषय का पास प्रतिशत 93.95 रहा है, जिसमें 92.65 प्रतिशत लड़के और 96.39 प्रतिशत लड़कियां हैं.
साइंस स्ट्रीम में आयुषी ने किया टॉप
आयुषी नंदन, आर लाल कॉलेज, खगड़िया की छात्र हैं और उन्हें 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वहीं हिमांशु को 94.4 प्रतिशत और शुभम को 94.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. आरपीएस कॉलेज, नालंदा के हिमांशु कुमार को 94.4 प्रतिशत और शुभम चौरसिया को जो +2 अशोक HS दाउदनगर, औरंगाबाद के छात्र हैं, उसे 94.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
आर्ट्स में मोहादेसा ने किया टॉप
वहीं बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम में मोहादेसा ने टॉप किया है. मोहादेसा को 475 अंक यानी 95 प्रतिशत अंक मिले है. वह उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुर्णिया की छात्रा है. वहीं आर्ट्स में कुमारी प्रज्ञा को 94 प्रतिशत अंक मिले हैं. वह माधव सार्वजनिक उच्च विद्यालय, कुआरी गोला, धमदाहा, पूर्णिया और तीसरे नंबर पर रहने वाले शुभम कुमार को 93.8 प्रतिशत अंक मिले हैं, वह +2 बापू हाई स्कूल, चंडी, नालंदा का छात्र है.
कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा ने किया टॉप
इंटर परीक्षा के कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा ने टॉप किया है. वह एस.सिंहा कॉलेज, औरंगाबाद की छात्रा है, उन्हें 95 प्रतिशत अंक मिले है. दूसरे नंबर पर रजनीश कुमार पाठक का नाम है, जो एस.सिंहा कॉलेज, औरंगाबाद का ही छात्र है, उसे भी 95 प्रतिशत अंक मिले है, जबकि तीसरे नंबर पर भूमि कुमारी का नाम है. भूमि कुमारी +2 विश्व रामेश्वर शाह गर्ल्स हाई स्कूल, सीतामढ़ी की छात्र है, उसे 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं