बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दिए हैं. यह कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा के तीनों स्ट्रीम्स और वोकेशनल कोर्सज के लिए जारी किया गया है. जिनका आयोजन 2018 में किया जाएगा. प्रैक्टिकल एग्जाम 11 जनवरी, 2018 से शुरू होंगे और 25 जनवरी 2018 को समाप्त होंगे. प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 2 भागों में किया जाएगा. पहला भाग 9:45 am से शाम 1:00 बजे तक और दूसरा भाग दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा.
प्रैक्टिकल एग्जाम शेडयूल
11 जनवरी से 15 जनवरी, 2018
पहला भाग - भौतिकी (I.Sc.), होम साइंस (I.A.)
दूसरा भाग – कृषि (I.Sc.), भूगोल (I.A.), ट्रेड I (वोकेशनल)
16 जनवरी से 21 जनवरी, 2018
पहला भाग – कैमिस्ट्री (I.Sc.), म्यूजिक (I.A.)
दूसरा भाग - मनोविज्ञान (I.A.), ट्रेड II (वोकेशनल)
22 जनवरी से 24 जनवरी, 2018
पहला भाग - जीवविज्ञान (I.Sc.), ईपीएस (I.Com.)
दूसरा भाग – वाईपीई (I.A.), ट्रेड III (वोकेशनल)
25 जनवरी, 2018
पहला भाग – सीएससी (I.Sc., I.A., I.Com.)
दूसरा भाग – एमडब्ल्यूटी (I.Sc., I.A., I.Com.)
प्रैक्टिकल एग्जाम शेडयूल
11 जनवरी से 15 जनवरी, 2018
पहला भाग - भौतिकी (I.Sc.), होम साइंस (I.A.)
दूसरा भाग – कृषि (I.Sc.), भूगोल (I.A.), ट्रेड I (वोकेशनल)
16 जनवरी से 21 जनवरी, 2018
पहला भाग – कैमिस्ट्री (I.Sc.), म्यूजिक (I.A.)
दूसरा भाग - मनोविज्ञान (I.A.), ट्रेड II (वोकेशनल)
22 जनवरी से 24 जनवरी, 2018
पहला भाग - जीवविज्ञान (I.Sc.), ईपीएस (I.Com.)
दूसरा भाग – वाईपीई (I.A.), ट्रेड III (वोकेशनल)
25 जनवरी, 2018
पहला भाग – सीएससी (I.Sc., I.A., I.Com.)
दूसरा भाग – एमडब्ल्यूटी (I.Sc., I.A., I.Com.)
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं