Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल बदला, यहां देखें नई डेट शीट

बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम 2018 की तारीख आगे बढ़ा दी है. अब कंपार्टमेंट एग्जाम 13 जुलाई से शुरू होगा.

Bihar Board: इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल बदला, यहां देखें नई डेट शीट

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम का शेड्यूल बदला है.

खास बातें

  • बिहार बोर्ड ने इंटर कंपार्टमेंट एग्जाम 2018 की तारीख आगे बढ़ा दी है.
  • कंपार्टमेंट एग्जाम 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच होगा.
  • एग्जाम पहले की ही तरह दो शिफ्टों में आयोजित होंगे.
नई दिल्ली:

Bihar Board, Bihar Board 12th Compartment Exam: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों में फेरबदल किया है. बोर्ड ने कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. पहले कंपार्टमेंट एग्जाम 9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच होना था, मगर अब एग्जाम 13 जुलाई से 20 जुलाई के बीच होगा. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि टाले न जाने वाले कारणों के चलते कंपार्टमेंट एग्जाम अब 13 से 20 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा. बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य, कला तथा वोकेशनल विषयों का नया कंपार्टमेंट एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Bihar 10th Board Result 2018: इस स्कूल में 4:30 बजे उठाया जाता है स्टूडेंट्स को, जानें कैसे निकाले 16 टॉपर्स

कंपार्टमेंट एग्जाम दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट का एग्जाम सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा और दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 1:45 बजे से शाम 05.00 बजे तक होगा.

Bihar Board 12th Compartment Exam शेड्यूल​
13 जुलाई

पहली शिफ्ट: बायोलॉजी(आईएससी), इकोनोमिक्स(आईए)

दूसरी शिफ्ट: फिलॉस्फी(आईए), आरबी हिंदी(वोकेशनल)

14 जुलाई

पहली शिफ्ट: लैंग्वेज सब्जेक्ट(आईएससी,आईकॉम), म्यूजिक(आईए)

दूसरी शिफ्ट: एग्रीकल्चर(आईएससी), सोशियोलॉजी(आईए), इंग्लिश(वोकेशनल)

16 जुलाई

पहली शिफ्ट: फिजिक्स(आईएससी), होम साइंस(आईए)

दूसरी शिफ्ट: इतिहास(आईए), इकोनोमिक्स(आईकॉम), वोकेशनल ट्रेड1(वोकेशनल)
 
17जुलाई

पहली शिफ्ट: ज्योग्राफी(आईए), अकाउंटेंसी(आईकॉम)

दूसरी शिफ्ट: एनआरबी एंड एमबी(आईए), वोकेशनल ट्रेड2(वोकेशनल)

18जुलाई

पहली शिफ्ट: मैथेमैटिक्स(आईएससी, आईए), बिजनेस स्टडीज(आईकॉम)

दूसरी शिफ्ट: ​एनआरबी एंड एमबी(आईएससी, आईकॉम), पॉलिटिकल साइंस(आईए), वोकेशनल ट्रेड3(वोकेशनल)

19 जुलाई

पहली शिफ्ट: लैंग्वेज सब्जेक्ट्स(आईए), एंटरप्रेन्योरशिप(आईकॉम)

दूसरी शिफ्ट: कंप्यूटर साइंस(आईएससी, आईकॉम, आईए), मल्टीमीडिया एंड वेब टेक(आईएससी, आईकॉम, आईए)

Bihar Board 10th Result: जमुई की प्रेरणा राज बनीं टॉपर, टॉप-3 में चार लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

20 जुलाई

पहली शिफ्ट: कैमिस्ट्री(आईएससी), साइकोलॉजी(आईए)

दूसरी शिफ्ट: योगा एंड फिजिकल एजुकेशन(आईए), रिलेटेड सब्जेक्ट(वोकेशनल)

VIDEO: बिहार : इंटर के रिजल्ट पर गुस्से में छात्र


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com