विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2021

बिहार बोर्ड: 29 अप्रैल से होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, जानें- कब से भर सकेंगे फॉर्म

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अप्रैल से 10 मई तक करेगा.

बिहार बोर्ड:  29 अप्रैल से होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, जानें- कब से भर सकेंगे फॉर्म
नई दिल्ली:

Bihar Board, 12th compartmental exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा  2021 का आयोजन  29 अप्रैल से 10 मई तक करेगा.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 1 मई से शुरू होगी और 10  मई को संपन्न होगी.  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 5 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2021 तक इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे.

बीएसईबी ने यह घोषणा शुक्रवार 26 मार्च को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में की. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा करने के बाद, बोर्ड ने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम मई में जारी होने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को, BSEB ने कक्षा 12 के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें 78.04% छात्र पास हुए.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में 1 से 13 फरवरी के बीच 1,473 परीक्षा केंद्रों पर 13.50 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,40,266 छात्र शामिल हुए थे, 10,45,950 पास हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए उत्तराखंड से अच्छी ख़बर : 4,873 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा का संशोधित कैलेण्डर जारी
बिहार बोर्ड:  29 अप्रैल से होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, जानें- कब से भर सकेंगे फॉर्म
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Next Article
CG SET 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 21 जुलाई को दो पालियों में परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com