बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) जारी हो गया है. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं (Bihar Board Matric Result) की परीक्षा में सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई (Simultala Awasiya Vidyalaya) के सावन राज भारती (Savan Raj Bharti) ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. सावन राज भारती ने 97.2 फीसदी अंक हासिल कर अपने जिले बांका के साथ पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. सावन राज भारती ने कुल 486 अंक हासिल किए हैं. सावन के पिता किसान हैं और माता गृहणी हैं. सावन ने NDTV से बातचीत में कहा, ''मैं आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं. मेरी इस सफलता में मेरे माता-पिता का खास योगदान है. मेरे माता-पिता मेरे सबसे बड़े आईडल हैं.'' NDTV को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने अपनी तैयारी से लेकर निजी जीवन से जुड़ी बातें साझा की हैं. साथ ही उन्होंने अपनी इस सफलता का मंत्र भी बताया.
क्या आपने कोचिंग ली थी?
हम कोचिंग नहीं करते थे. हम सिमुलतला विद्यालय में पढ़ते थे जो कि एक आवासीय विद्यालय है. मैं सैल्फ स्टडी करता था. और रोज 15 घंटे बढ़ाई करता था.
आपको क्या लगता है ज्यादा घंटे पढ़ कर ही टॉप किया जा सकता है?
सर, क्वालिटी के साथ साथ पढ़ाई के लिए ज्यादा समय देना भी जरूरी है, क्योंकि हम जितना ज्यादा समय देकर जरूरी विषय की तैयारी करेंगे उतने अच्छे नंबर ला पाएंगे.
Bihar Board 10th Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं में सभी टॉपर्स सिमुलतला विद्यालय से, देखें पूरी लिस्ट
अपनी सफलता का क्रेडिट किसे देंगे?
हमारे माता पिता ने हर कदम पर हमारा साथ दिया है. उन्होंने हमेशा मुझे मोटिवेट किया. इसके अलावा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कई शिक्षकों ने मुझे सही मार्गदर्शन प्रदान किया. मेरे माता-पिता के साथ शिक्षक नवल किशोर सिंह ने भी हमेशा मुझे गाइड किया है.
आप क्या बनना चाहते हैं?
मैं IAS बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं. मेरा बचपन से ही IAS बनने का सपना है.
आपकी सफलता का मूल मंत्र?
किसी भी परीक्षा में आप तभी सफल हो सकते हैं जब आपने कोई लक्ष्य निर्धारित किया हो. मैं 10वीं में आने वाले स्टूडेंट्स से ये कहूंगा कि वे जमकर पढ़ाई करें. तैयारी करते रहें और हार न माने बस खुद को एक टॉपर के रूप में इमेजिन करें, आपके अंदर खुद ही पढ़ाई करने के लिए जोश पैदा हो जाएगा.
Bihar Board Matric Result 2019: एक क्लिक में चेक करें 10th Result, ऐसे करें Download
सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई (Simultala Awasiya Vidyalaya)
आपकी रूचियां क्या हैं?
मुझे वैज्ञानिकों की किताबे पढ़ना पसंद है. साथ ही बैडमिनटर खेलना भी अच्छा लगता है.
क्या पढ़ाई के समय आप सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे?
नहीं, मैने कभी सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं किया. हां पढ़ाई के लिए मैने इंटरनेट की मदद ली थी.
सावन राज भारती के बारे में
सावन बिहार के बांका जिले के रहने वाले हैं.
उनके पिता एक किसान हैं.
सावन की माता गृहणी हैं.
इसके अलावा उनकी एक बड़ी बहन हैं जो Bsc कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं