
Bihar Board Result: सिमुलतला अावासीय विध्यालय के 16 स्टूडेंट्स बने टॉपर्स.
Bihar: Bihar School Examination Board (bseb) ने बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस साल 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. इस साल टॉप-10 में 23 स्टूडेंट्स टॉपर्स लिस्ट में शामिल हुए. उन 23 स्टूडेंट्स में 16 स्टूडेंट्स सिमुलतला आवासीय विध्यालय (Simultala Awasiya Vidyalaya) के रहे. ये स्कूल बिहार के जमुई में है. इस स्कूल को 'टॉपर्स फैक्ट्री' या 'मिनी शिमला' भी कहा जाता है. हर साल यहां के बच्चे टॉप करते हैं. इस स्कूल की स्थापना 9 अगस्त 2010 में की गई थी. आइए जानते हैं यहां के बच्चे कैसे टॉप करते हैं. यहां किस तरह से पढ़ाई कराई जाती है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय को सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में माना जाता है.
Bihar Board 10th Result: जमुई की प्रेरणा राज बनीं टॉपर, टॉप-3 में चार लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट
4:30 बजे उठाया जाता है स्टूडेंट्स को
सिमुलतला आवासीय विध्यालय में स्टूडेंट्स को 4:30 बजे उठा दिया जाता है. सुबह सबसे पहले स्टूडेंट्स को एक्सरसाइज और प्रेयर कराई जाती है. स्कूल 8 बजे से शुरू होता है और 2 बजे तक चलता है. जिसके बाद ब्रेक होता है. जिसके बाद शाम 6:30 बजे से 9:30 बजे तक सेल्फ स्टडी का टाइम होता है. उस वक्त भी स्टूडेंट्स को पढाई में कोई प्रॉब्लम होती है तो टीचर्स हेल्प करते हैं. ये स्कूल इंग्लिश मीडियम है. यहां बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक्स और एनडीआरटी से पढ़ाई कराई जाती है. बता दें, इस साल कुल 12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 6 लाख 68 हजार 505 छात्र हैं, जबकि 5 लाख 44 हजार 112 लड़कियां हैं. बता दें कि 17 लाख 58 हजार, 795 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
Bihar Board 10th result 2018: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स का दिखा जलवा, टॉपर्स की लिस्ट में 16 स्टूडेंट्स शामिल
देखें सिमुलतला अवासीय विध्यालय के टॉपर्स की पूरी लिस्ट
Bihar Board 10th Result: जमुई की प्रेरणा राज बनीं टॉपर, टॉप-3 में चार लड़कियां, देखें पूरी लिस्ट

(सिमुलतला अावासीय विध्यालय के 16 स्टूडेंट्स ने किया टॉप)
सिमुलतला आवासीय विध्यालय में स्टूडेंट्स को 4:30 बजे उठा दिया जाता है. सुबह सबसे पहले स्टूडेंट्स को एक्सरसाइज और प्रेयर कराई जाती है. स्कूल 8 बजे से शुरू होता है और 2 बजे तक चलता है. जिसके बाद ब्रेक होता है. जिसके बाद शाम 6:30 बजे से 9:30 बजे तक सेल्फ स्टडी का टाइम होता है. उस वक्त भी स्टूडेंट्स को पढाई में कोई प्रॉब्लम होती है तो टीचर्स हेल्प करते हैं. ये स्कूल इंग्लिश मीडियम है. यहां बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक्स और एनडीआरटी से पढ़ाई कराई जाती है. बता दें, इस साल कुल 12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इनमें 6 लाख 68 हजार 505 छात्र हैं, जबकि 5 लाख 44 हजार 112 लड़कियां हैं. बता दें कि 17 लाख 58 हजार, 795 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी.
Bihar Board 10th result 2018: सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स का दिखा जलवा, टॉपर्स की लिस्ट में 16 स्टूडेंट्स शामिल
देखें सिमुलतला अवासीय विध्यालय के टॉपर्स की पूरी लिस्ट
- प्रेरणा राज (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- प्रज्ञा (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- शिखा कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- अनुप्रिया कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- समीर कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- खुशबू कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- नेहा कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- सोनम कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- फुलेकांत रंजन (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- यशवंत राज (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- अंजलि कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- अनुपमा कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- अभिषेक कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- अंकित कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- तनुज कुमार मंगलम (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
- टिप्पणियां दीपक कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं