
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने टॉप किया.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में हैं
सिमुलतला आवासीय विद्यालय सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
Bihar 10th Board Result 2018: मैट्रिक में 68.89 स्टूडेंट्स हुए पास, प्रेरणा राज बनीं टॉपर
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स बने टॉपर्स
जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स ने बिहार 10वीं की परीक्षा मेंं टॉप किया हैं. टॉप 10 में 23 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इन 23 की स्टूडेंट्स में से16 स्टूडेंट्स सिमुलतला के हैं. जमुई के सिमुलतला में सिमुलतला आवासीय विद्यालय 2010 में स्थापित किया गया था. सिमुलतला आवासीय विद्यालय को सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में माना जाता है.
देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
प्रेरणा राज (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
प्रज्ञा (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
शिखा कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
अनुप्रिया कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
प्रियांशु राज (सेंट जेवियर्स एच एस जगदीशपुर भोजपुर)
मनीष कुमार (हाई स्कूल लासगंज जहानाबाद)
समीर कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
खुशबू कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
नेहा कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
सोनम कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
मनीष कुमार (एस एन हाईस्कूल दहेरी दरभंगा)
सुप्रभात कुमार (गवरमेंट हाईस्कूल जेथोर बांका)
फुलेकांत रंजन (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
यशवंत राज (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
सौरभ कुमार (प्रकाश हाई स्कूल मानेर पटना)
bihar board 10th result 2018: मोबाइल पर यूं चेक करें मैट्रिक का रिजल्ट
अंजलि कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
अनुपमा कुमारी (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
अभिषेक कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
अंकित कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
सुभाष कुमार (मुताला आवासीय विद्यालय जमुई )
मोहम्मद आफताब अली (एसबी हाईस्कूल सकरा मुजफ्फरपुर)
तनुज कुमार मंगलम (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
दीपक कुमार (सिमुताला आवासीय विद्यालय जमुई)
VIDEO: बिहार : इंटर के रिजल्ट पर गुस्से में छात्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं