Bihar Board 10th Result 2018 Declared: बिहार मैट्रिक रिजल्ट घोषित, 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

Bihar Board Matric Result Declared: घोषित हुआ बिहार 10वीं का रिजल्ट. इस साल प्रेरणा राज टॉपर बनी हैं. टॉप-10 में 23 स्टूडेंट्स हैं.

Bihar Board 10th Result 2018 Declared: बिहार मैट्रिक रिजल्ट घोषित, 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास

Bihar Board 10th Result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित.

खास बातें

  • बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में टॉप-3 में 4 लड़कियां
  • प्रेरणा राज (457) 91.4% अंक लाकर बनीं टॉपर
  • प्रज्ञा, शिखा कुमारी ने 454 अंक हासिल किया दूसरा स्थान

Bihar: Bihar School Examination Board (bseb) ने बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स की पास हुए हैं. परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की गई. इस अवसर पर श्री आर.के. महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे.

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: मोबाइल से ऐसे चेक करें बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी. ऑफिशियल वेबसाइट के आलावा स्टूडेंट्स आप अपना रिजल्ट examresults.net, indiaresults.com पर भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित हुआ था. 12वीं में साइंस में 44.71 फीसदी, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना कुमारी ने 12वीं में टॉप किया था. उन्होंने 86.6 फीसदी अंक हासिल किए थे.

Bihar 10TH Board Result 2018 इंग्लिश में लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

Bihar Board 10th Result 2018 Today: Live Updates

bihar 10th board result 2018
Bihar Board 10th result today, check live updates

​June 26, 2018, 05:15 pm:  टॉप 10 में 23 बच्चे शामिल हैं. 23 में से 16 बच्चे सिमुलतला के विद्यार्थी हैं.

June 26, 2018, 05:12 pm:   सिमुलतला स्कूल की प्रेरणा राज ने 91 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया

June 26, 2018, 05:02 pm:  प्रज्ञा और शिखा दूसरे स्थान पर रहे हैं. 

June 26, 2018, 05:00 pm:  इस साल प्रेरणा राज टॉपर बनी हैं. टॉप-10 में 23 स्टूडेंट्स हैं.

June 26, 2018, 04:50 pm:  12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

June 26, 2018, 04:42 pm: घोषित हुआ रिजल्ट. 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

​June 26, 2018, 04:40 pm: शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. किसी भी समय रिजल्ट घोषित हो सकता है.

June 26, 2018, 04:30 pm: कभी भी रिजल्ट घोषित हो सकता है. स्टूडेंट्स तैयार रहें और ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

June 26, 2018, 04:28 pm: कुछ ही देर में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

June 26, 2018, 04:20 pm: रिजल्ट घोषित होने से पहले biharboardonline.bihar.gov.in क्रैश हो चुकी है. ऐसे में आप थर्ड पार्टी वेबसाइट examresults.net, indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं. 

June 26, 2018, 04:10 pm: स्टूडेंट्स अपने साथ रोल नंबर रख लें. कुछ ही देर में रिजल्ट घोषित होने वाला है.

June 26, 2018, 03:30 pm: 1 घंटे में घोषित होगा बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट. स्टूडेंट्स हो जाएं तैयार.

​June 26, 2018, 2:45 pm: Bihar Board 10th results शाम 4:30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. आप इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018: मोबाइल से ऐसे चेक करें बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

ऐसे करें Bihar Board 10th Result 2018 या BSEB 10th Result 2018 का रिजल्ट चेक-

जिन स्‍टूडेंट ने इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी है वे अपना रिजल्‍ट इस तरह चेक कर सकते है:
स्‍टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: Class 10 Results लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर डालें.
स्‍टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्‍ट देखें.

June 26, 2018, 2:20 pm: रिजल्ट की घोषणा से पहले ऑफिशियल वेबसाइट खुल नहीं रही है. 

June 26, 2018, 1:55 pm: इस साल 67 से 69 प्रतिशत स्टूडेंट्स के पास होने की उम्मीद जताई जा रही है.

June 26, 2018, 1:40 pm: ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस साल दो तिहाई स्टूडेंट्स पास होंगे.

June 26, 2018, 1:20 pm: शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले अच्छा रिजल्ट आएगा. 

June 26, 2018, 1:00 pm: कुछ शहरों में www.biharboardonline.in, biharboard.online खुलने में काफी दिक्कत हो रही है.

​June 26, 2018, 12:43 pm: रिजल्ट का समय 4:30 बजे ही है. प्रेंस कॉन्फ्रेंस करने के बाद साइट पर अपलोड होगा रिजल्ट.

June 26, 2018, 12:30 pm: बिहार 10th बोर्ड रिजल्ट 2018 के टॉप -25 टॉपर्स की कॉपी दोबारा चेक की जा चुकी हैं.

​June 26, 2018, 12:20 pm: इस बार बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की परीक्षाएं काफी पहले ही ले ली गई थी लेकिन फिर भी इनके रिजल्ट जारी करने में देरी हुई. 

June 26, 2018, 12:10 pm: बिहार बोर्ड ने आज 4:30 बजे रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी कर ली है.

​June 26, 2018, 12:03 pm: पिछले साल करीब 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 

June 26, 2018, 11:50 am: 12वीं में साइंस में 44.71 फीसदी, आर्ट्स में 61 फीसदी और कॉमर्स में 91.32 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.

June 26, 2018, 11:39 am: बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट 6 जून को घोषित हुआ था.

June 26, 2018, 11:30 am: बिहार बोर्ड ने रिजल्ट के लिए नई वेबसाइट लॉन्च की है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट यहां दिखाया जाएगा.

बिहार जाकर इन 5 जगहों को नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा

June 26, 2018, 11:25 am: इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है.

June 26, 2018, 11:20 am: बता दें, पहले रिजल्ट 20 जून को घोषित किया जाना था. लेकिन 1 दिन पहले 42,000 उत्तर पुस्तिका गायब हो गई थी. इसलिए रिजल्ट को 1 हफ्ते आगे बढ़ा दिया. 

June 26, 2018, 11:10 am: बाद में बताया गया कि रिजल्ट शाम 4:30 बजे घोषित किए जाएंगे.

June 26, 2018, 11:00 am: पहले बताया जा रहा था कि रिजल्ट सुबह 11:30 बजे घोषित किए जाएंगे. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com