विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2021

BHU Entrance Test Result 2021: BHU UET, PET के नतीजे इस दिन होंगे घोषित, ऐसे करें चेक

BHU Entrance Test (UET, PET) Result 2021: हिंदू विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा यानी BHU UET 2021 और BHU PET 2021 के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं.

BHU Entrance Test Result 2021: BHU UET, PET के नतीजे इस दिन होंगे घोषित, ऐसे करें चेक
BHU UET 2021 और BHU PET 2021 के नतीजे जल्द ही होने वाले हैं घोषित
नई दिल्ली:

BHU Entrance Test (UET, PET) Result 2021: हिंदू विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा यानी BHU UET 2021 और BHU PET 2021 के नतीजे जल्द ही घोषित होने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा नवंबर अंत तक नतीजों को घोषित कर दिया जाएगा. इन परीक्षाओं का आयोजन इसी साल हुआ था और ये परीक्षा देने वाले छात्र नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), हाइब्रिड (टैबलेट) और ओएमआर आधारित मोड में आयोजित की गई थी.

इस तरह से करें बीएचयू यूईटी, पीईटी परिणाम 2021 चेक 

1.बीएचयू यूईटी, पीईटी परिणाम 2021 (BHU UET, PET 2021) को आधिकारिक वेबसाइट- bhuet.nta.nic.in पर अपलोड किया जाना है. इस लिंक पर जाकर आपको बीएचयू यूईटी / पीईटी परिणाम 2021 लिखा दिखा जाएगा. जिसपर आप क्लिक करें दें.

2.क्लिक करने के बाद आप से  लॉग-इन, रोल नंबर, जन्म तिथि जैसी जानकारी मांगी जाएगी. इन जानकारी को भरने के बाद यूईटी / पीईटी ( UET / PET) परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यूईटी / पीईटी स्कोर कार्ड आप डाउनलोड भी जरूर करें.

गौरतलब है कि बीएचयू यूईटी और पीईटी परीक्षा सितंबर और अक्टूबर महीने में आयोजित हुई थी. जबकि उत्तर कुंजी 3 नवंबर को जारी की गई थी. उत्तर कुंजी में कई गलती होने पर उम्मीदवार 5 नवंबर तक चुनौती कर सकते थे. उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को पैनल द्वारा चेक किया जाएगा और उत्तर कुंजी में कोई गलती पाए जाने पर उसे संशोधित किया जाएगा.

संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही परिणाम तैयार किए जाएंगे. अंतिम उत्तर कुंजी परिणाम के साथ प्रकाशित की जाएगी. उम्मीद है कि कुछ ही दिन में नतीजे आ जाएंगे.

किसी भी तरह का कोई सवाल होने पर छात्र एनटीए हेल्प डेस्क पर संपर्क कर सकते हैं. एनटीए हेल्प डेस्क नंबर- 01140759000 है. जबकि bhu@nta.ac.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
BHU Entrance Test Result 2021: BHU UET, PET के नतीजे इस दिन होंगे घोषित, ऐसे करें चेक
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com