विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

एनआईडी से करें डिजाइन में बैचलर और मास्टर, 28 नवंबर तक करें आवेदन

एनआईडी से करें डिजाइन में बैचलर और मास्टर, 28 नवंबर तक करें आवेदन
डिजाइनिंग संबंधी कोर्स करवाने वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी- National Institute of Design) ने सत्र 2017-18 के लिए मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des.), बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des.), ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन (GDPD) में एडमिशन को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. छात्र 28 नवंबर, 2016 तक इन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. कोर्स, अवधि, योग्यता और कैंपस का पूरा ब्योरा इस प्रकार है

B.Des
- 4 वर्ष का यह कोर्स अहमदाबाद कैंपस में उपलब्ध है. 
- 12वीं पास
- उम्मीदवार की आयु 20 से अधिक न हो. आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी. 

GDPD
- 4 वर्ष का यह कोर्स विजयवाड़ा और कुरुक्षेत्र में उपलब्ध है. 
- 12वीं पास
- उम्मीदवार की आयु 20 से अधिक न हो. आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी. 

M.Des.
- 2.5 वर्ष का यह कोर्स अहमदाबाद, बेंगलुरु और गांधीनगर कैंपसों में उपलब्ध है. 
 - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या 10+2+4 सिस्टम के तहत डिजाइन में डिप्लोमा. 
- आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक न हो. आयु की गणना 30 जून, 2017 से होगी. 

उम्मीदवारों का चयन डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) से होगा जो कि 08 जनवरी, 2017 को आयोजित होगा. 

और अधिक जानकारी के लिए http://admissions.nid.edu पर लॉग इन करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Master Of Design, Bachelor Of Design, NID, डिजाइनिंग, एनआईडी, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, Areer In Designing, M.Des
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com