Atal Rankings ARIIA 2020: भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice-President of India, M Venkaiah Naidu) ने 18 अगस्त यानी आज अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2020 (ARIIA 2020) के परिणामों का ऐलान कर दिया है. साल 2020 की अटल रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास (IIT Madras) ने बेस्ट सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशन की रैंकिंग में फिर से टॉप किया है. निजी संस्थानों की श्रेणी में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT), ओडिशा विजेता के रूप में सामने आया है. पहली बार ARIIA 2020 रैंकिंग में केवल उच्च शिक्षण संस्थानों की महिलाओं के लिए एक विशेष पुरस्कार श्रेणी थी.
ARIIA 2020: ये हैं अटल रैंकिंग के विजेता
1. सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशन
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी बॉम्बे
- आईआईटी दिल्ली
- IISc बैंगलोर
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी मंडी
- एनआईटी कालीकट
- आईआईटी रुड़की
-हैदराबाद विश्वविद्यालय
@iitmadras has been ranked as Top Innovative Institute of in #ARIIA2020 by @mhrd_innovation @HRDMinistry, among Institutes of National Importance, Central Universities & CFTIs. #IITMadras has been recognized for its focus on #innovation & #entrepreneurship, for 2nd year in a row pic.twitter.com/Ja6m50viGE
— IIT Madras (@iitmadras) August 18, 2020
2. महिलाएं (Women) (केवल उच्च शिक्षण संस्थान)
- अविनाशिलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन फॉर वुमेन
- इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन
3. प्राइवेट इंस्टीट्यूट
- एस आर इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलंगाना
- जी एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर
- श्री कृष्णा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
- NITTE मीनाक्षी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- सीएमआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
4. प्राइवेट/ डीम्ड यूनिवर्सिटी
- कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
- एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- अमृता विश्व विद्यापीठम्
-Sathyabama इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
5. स्टेट फंडेड ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूशन
- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
- PES कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कर्नाटक
- कोयंबटूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु
- श्री गुरुजी गोबिंद सिंह जी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, महाराष्ट्र
- पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वुमेन, तमिलनाडु
- वीरमाता जीजाबाई टेक्नॉलोजिकल इंस्टीट्यूट, महाराष्ट्र
6. स्टेट फंडेड यूनिवर्सिटी
- इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- पंजाब विश्वविद्यालय
- चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
- पेरियार विश्वविद्यालय
- नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- ग्रेजुएट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी
ARIIA 2020 का उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप और छात्रों के बीच विकास के अनुसार रैंक करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं