नई दिल्ली:
अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली (AUD) ने साल 2016-17 के लिए बीए (ऑनर्स), मास्टर ऑफ आर्ट्स, एम.फिल और पीएच.डी जैसे प्रोग्राम्स में एडमिशन पाने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया है। एप्लीकेशन ऑनलाइन जमा कराने के लिए आखिरी तारीख 24 जून, 2016.
ये हैं प्रोग्राम
1. बी.ए (ऑनर्स): इकनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी एंड सोशल साइंसेस एंड ह्यूमेनिटीज।
2. एम.ए: डेवलप्मेंट स्टडीज, इक्नॉमिक्स, एजुकेशन, एजुकेशन (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन), एनवॉयरनमेंट एंड डेवलप्मेंट, इंग्लिश, जेंडर स्टडीज, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिल्म स्टडीज, लिटरेरी आर्ट एंड विजुअल आर्ट, परफॉर्मेंस स्टडीज।
3. मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des): सोशल डिजाइन।
4. पीजी डिप्लोमा: अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन।
5. एम.फिल: डेवलप्मेंट प्रेक्टिस, हिस्ट्री एंड वुमेंस & जेंडर स्टडीज।
6. पीएच.डी: डेवलप्मेंट स्टडीज, ह्यूमन इकोलॉजी, हिस्ट्री, हिंदी एंड साइकोलॉजी।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार अंबेडकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.aud.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन जमा करा सकते हैं। इन प्रोग्राम्स के लिए सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशंस ही लिए जाएंगे। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आवेदनकर्ता www.aud.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
बीए (ऑनर्स): जनरल के लिए 330 रुपये और SC/ST/PwD के लिए 130 रुपये फीस देनी होगी।
एम.ए/M.Des./पीजी डिप्लोमा: जनरल के लिए 440 रुपये और SC/ST/PwD के लिए 180 रुपये फीस देनी होगी।
एम.फिल/पीएच.डी: जनरल के लिए 600 रुपये और SC/ST/PwD के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी।
ये हैं प्रोग्राम
1. बी.ए (ऑनर्स): इकनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी एंड सोशल साइंसेस एंड ह्यूमेनिटीज।
2. एम.ए: डेवलप्मेंट स्टडीज, इक्नॉमिक्स, एजुकेशन, एजुकेशन (अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन), एनवॉयरनमेंट एंड डेवलप्मेंट, इंग्लिश, जेंडर स्टडीज, हिस्ट्री, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फिल्म स्टडीज, लिटरेरी आर्ट एंड विजुअल आर्ट, परफॉर्मेंस स्टडीज।
3. मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des): सोशल डिजाइन।
4. पीजी डिप्लोमा: अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन।
5. एम.फिल: डेवलप्मेंट प्रेक्टिस, हिस्ट्री एंड वुमेंस & जेंडर स्टडीज।
6. पीएच.डी: डेवलप्मेंट स्टडीज, ह्यूमन इकोलॉजी, हिस्ट्री, हिंदी एंड साइकोलॉजी।
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार अंबेडकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.aud.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन जमा करा सकते हैं। इन प्रोग्राम्स के लिए सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशंस ही लिए जाएंगे। एडमिशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आवेदनकर्ता www.aud.ac.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
बीए (ऑनर्स): जनरल के लिए 330 रुपये और SC/ST/PwD के लिए 130 रुपये फीस देनी होगी।
एम.ए/M.Des./पीजी डिप्लोमा: जनरल के लिए 440 रुपये और SC/ST/PwD के लिए 180 रुपये फीस देनी होगी।
एम.फिल/पीएच.डी: जनरल के लिए 600 रुपये और SC/ST/PwD के लिए 300 रुपये फीस देनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं