विदेशी व्यापार या एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में करियर बनाना है तो करें ये कोर्स, लास्ट डेट 14 अगस्त

विदेशी व्यापार या एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में करियर बनाना है तो करें ये कोर्स, लास्ट डेट 14 अगस्त

अगर आप विदेशी व्यापार के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे हैं या फिर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा स्थापित फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफआईईओ)  ने डिप्लोमा इन फॉरेन ट्रेड कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

कोर्स की अवधि 6 माह है। एफआईईओ इस कोर्स को प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के साथ मिलकर संचालित कर रहा है। 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त, 2016 है। कोर्स 17 सितंबर, 2016 से शुरू होगा। 

ये भी पढ़ें: ये हैं IT क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियां

ऐसे युवा जो कि विदेशी बाजार, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, पेमेंट, फाइनेंशियल प्रोसीजर एंड डॉक्यूमेंटेशन जैसे विषयों को बारीकी से समझना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसके अलावा फॉरेन ट्रेड की दुनिया में शुरुआत करने जा रहे छात्र, वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स, एक्सपोर्ट्स, इंपोर्ट्स और इस फील्ड में अपना बिजनेस शुरू करना चाह रहे युवाओं को भी ये कोर्स करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: वेतन में होगी 10.7 प्रतिशत की वृद्धि, शानदार प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा भारी लाभ

उम्मीदवारों का चयन उनकी प्रोफाइल और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

और अधिक जानकारी के लिए http://bimtech.ac.in पर लॉग इन करें।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com