Abdul Kalam Quotes: अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक थे. आज अब्दुल कलाम की जयंती (APJ Abdul Kalam Jayanti) हैं. उन्होंने अंतरिक्ष और रक्षा के क्षेत्र में खास योगदान दिया था. भारत को बैलेस्टिक मिसाइल और लॉन्चिंग टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर बनाने के कारण ही एपीजे अब्दुल कलाम का नाम मिसाइल मैन पड़ा. देश की पहली मिसाइल कलाम की देख रेख में ही बनी थी. कलाम वैज्ञानिक जरूर थे लेकिन वह साहित्य में खास रुचि रखते थे. उन्होंने कई किताबें लिखी थीं. एक मध्यमवर्ग परिवार से आने वाले कलाम ने अपनी शिक्षा के लिए अखबार तक बेचे थें. कलाम के संघर्ष भरे जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उनके विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. कलाम के विचारों को अपनाकर आप भी अपने जीवन को बदल सकते हैं. आइये जानते हैं अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार (APJ Abdul Kalam Quotes) ..
अब्दुल कलाम के 10 अनमोल विचार (APJ Abdul Kalam Quotes In Hindi)
1. सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते.
2. चलिए अपना आज कुर्बान करें ताकि आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल मिल सके.
3. छात्रों को प्रश्न जरूर पूछना चाहिए. यह छात्र का सर्वोत्तम गुण है.
4. देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है.
APJ Abdul Kalam: अब्दुल कलाम ने देश को दिया था पहला मिसाइल और सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल, जानिए 10 बातें
5. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं.
6. जीवन में सुख का अनुभव तभी प्राप्त होता है जब इन सुखों को कठिनाइयों से प्राप्त किया जाता है.
7. शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं