विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2018

AP SSC Result 2018: 10th का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

इस बार आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से लेकर 29 मार्च 2018 तक कराई थीं. वहीं पिछले साल 2017 में बीएसईएपी ने 10वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी किया था.

AP SSC Result 2018: 10th का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
AP SSC Result 2018 का रिजल्ट
आंध्र प्रदेश एसएससी रिजल्ट 2018 (AP SSC Result 2018) का 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ऑफ आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bieap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बार का पास प्रतिशत 94.48 है. इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 94.56 और लड़कों का पास प्रतिशत 84.41 रहा है.
 
इस बार आंध्र प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से लेकर 29 मार्च 2018 तक कराई थीं. वहीं पिछले साल 2017 में बीएसईएपी ने 10वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी किया था. पिछले साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत 91.92 रहा. इसके अलावा पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 13 अप्रैल को जारी हुआ था. 12वीं का पास प्रतिशत 66.91 रहा था.

AP SSC Result 2018 ऐसे करें चेक
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.
2. वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का लिंक आएगा. उस लिंक पर क्लिक करें.
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर सहित जरूरी जानकारी दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
4. सब्मिट करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा. इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है.
 
करियर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com