विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

AP EAPCET 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से, परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का रखें ध्यान

AP EAPCET 2022: इंजीनियरिंग स्ट्रीम प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से 8 जुलाई तक आयोजित की जाएगी, जबकि कृषि और फार्मेसी स्ट्रीम के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई और 12 जुलाई को होगी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को नीच दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा-

AP EAPCET 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से, परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का रखें ध्यान
AP EAPCET 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से
नई दिल्ली:

AP EAPCET 2022: आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET) 2022 परीक्षा आज, 4 जुलाई से होने जा रही है. इंजीनियरिंग स्ट्रीम प्रवेश परीक्षा 4 जुलाई से 8 जुलाई तक होगी, जबकि कृषि और फार्मेसी स्ट्रीम के लिए प्रवेश परीक्षा क्रमशः 11 जुलाई और 12 जुलाई को निर्धारित है. एपी ईएएमसीईटी 2022 दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा.

छात्र EAPCET परीक्षा अंग्रेजी और तेलुगु दोनों माध्यमों में दे सकते हैं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी.

AP EAMCET 2022: परीक्षा केंद्र पर इन नियमों का पालन करना होगा-

1.कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण, उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र पर तापमान परीक्षण होगा, उन्हें सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने और सैनिटाइज़र का उपयोग करना होगा. 

2. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड ले जाना चाहिए. हॉल टिकट में कोविड -19 निर्देश दिए गए हैं.

3.ईएएमसीईटी हॉल टिकट के अलावा, उम्मीदवारों को एक वैध फोटो पहचान प्रमाण ले जाना होगा जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, या आधार नामांकन फॉर्म, राशन कार्ड और पासपोर्ट शामिल हैं.

4.आवंटित समय से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें, और अपना प्रवेश पत्र ले जाएं.

5.परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी आभूषण न पहनें और न ही कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेटर ले कर जाएं.

आंध्र प्रदेश ईएपीसीईटी प्रवेश परीक्षा आंध्र प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग, मेडिसिन और कृषि की धाराओं में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com