विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान रखें इन 5 बातों का ख्याल, ला पाएंगे मनचाहे अंक

अपनी कमियों पर काम करने के साथ बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक ला सकते हैं छात्र

बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान रखें इन 5 बातों का ख्याल, ला पाएंगे मनचाहे अंक
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिसबंर के दूसरे सप्ताह से ही छात्र प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लग जाते हैं. छात्र दिन रात की मेहनत कर परीक्षा में बेहतर अंक लाने का प्रयास करते हैं. हालांकि कई बार इतनी मेहनत के बाद भी उनका परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं होता. इसकी एक सबसे बड़ी वजह तैयारी को योजनाबद्ध तरीके से न करना होता है. ऐसे मे छात्रों को चाहिए कि वह बोर्ड की तैयारी को योजनाबद्ध तरीके से शुरू करें. इस दौरान आपको दूसरे सहपाठियों को देखने की जगह
अपनी तैयारियों पर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए आप इन अहम बातों को ध्यान में रख सकते हैं....

यह भी पढे़: ये हैं वो 5 दिव्यांग बच्चे, जिन्होंने 2017 में अपनी मेहनत से कायम की मिसाल

तैयारी के दौरान सिलेबस का रखें ध्‍यान
परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको अपना टाइमटेबल बनाना चाहिए. ध्यान रखें कि आपका टाइम टेबल पूरी तरह से सिलेबस के आधार पर तैयार किया गया हो. संभव हो तो ऐसे विषय को ज्यादा तरजीह दें जिन्हें आप कठिन मानते हैं.आप उन विषय को भी समय जरूर दें जो आपके लिए आसान है. ऐसा करने से आप तय समय के अंदर ही सभी विषय के सिलेबस को समय दे पाएंगे. आपकी यह रणनीति परीक्षा में बेहतर नंबर लाने में आपकी मदद करेगा. 

यह भी पढ़ें: UP TET 2017 का रिजल्ट घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

खाने का रखें पूरा ख्याल
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि छात्र परीक्षा की तैयारी के दौरान खाना-पीना भी सही से नहीं लेते. इसका असर भी उनकी सेहत पर ही पड़ता है. ऐसा करने से परीक्षा की तैयारी करते समय आपके बीमार होने की संभावना बढ़
जाती है. लिहाजा आपको चाहिए कि तैयारी करते समय आप पढ़ाई के साथ-साथ आपको अपने खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. 

पढ़ाई के दौरान छोटे अंतराल पर लें ब्रेक
तैयारी करते समय समय-समय पर ब्रेक लेना जरूरी है. पढ़ाई के बीच में लिया जाने वाला यह ब्रेक आपको पहले पढ़ी गई चीजों को दोबारा से दोहराने का मौका देता है. इसके साथ ही यह ब्रेक
आपके मेमोरी को बेहतर करने में भी मददगार होता है. आम तौर पर छात्रों को अपनी पढ़ाई के बीच 10 से 15 मिनट का ब्रेक लेते रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें: ये हैं 2017 के वे टॉपर्स जिन्होंने अपनी मेहनत से लिखी सफलता की नई कहानी

कठिन विषय को ज्यादा समय दें
बोर्ड की तैयारी के दौरान आपके पास सीमित समय होता है. ऐसे में आपको चाहिए कि आप उन विषय की तैयारी पहले शुरू करें जो आपके लिए कठिन हैं. बोर्ड की तैयारी शुरू करते समय छात्र का दिमाग
फ्रेश होता है. ऐसे में आपको कठिन विषय की तैयारी में काफी मदद मिलेगी. 

छात्र न लें जरूरत से ज्यादा तनाव
बोर्ड परीक्षा की तारीखों के नजदीक आते ही अक्सर छात्र तनाव में आ जाते हैं और वह पहले पढ़े हुए चीजों को लेकर भी दुविधा में आने लगते हैं. ऐसे में आपको चाहिए कि आप जरूरत से ज्यादा तनाव न लें. इसका असर आपकी ही तैयारी पर भी पड़ता है.

VIDEO: परीक्षा शुल्क के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन


परीक्षा में बेहतर करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी तैयारी के दौरान किसी तरह का तनाव न लें. ऐसा करने से आपका परीक्षा परिणाम बेहतर होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com