Allahabad University exam schedule: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) 15 अप्रैल से ऑनलाइन मोड में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ग्रेजुएट छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. BA, BSc, BSc Home Science और BCom सहित ग्रेजुएशन कोर्सेज के दूसरे और तीसरे साल के छात्रों के लिए परीक्षाएं 15 अप्रैल से 1 जून के बीच आयोजित की जाएंगी.
परीक्षा से जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें
- यूजी परीक्षा लगभग 45 दिनों की अवधि में आयोजित की जाएगी.
- परीक्षा में केवल चार प्रश्न पूछे जाएंगे और छात्रों को उत्तर पुस्तिका के केवल 12 पृष्ठों में सभी चार प्रश्नों को हल करना होगा.
- विभाग द्वारा प्रति प्रश्न तीन पृष्ठ की एक पृष्ठ सीमा निर्धारित की गई है.
- एक नए प्रश्न का उत्तर एक नए पृष्ठ पर लिखना होगा.
-लिखित परीक्षा की समय अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है
- प्रत्येक प्रश्न के अधिकतम अंक संबंधित विभागों द्वारा तय किए जाएंगे.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय UG कार्यक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन परीक्षा परीक्षा नियंत्रक के पर्यवेक्षण के तहत आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट - allduniv.ac.in पर जल्द ही पीजी परीक्षा की तिथियां जारी करेगा. (डायरेक्ट शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं