AMU Admission 2020: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे ने पूरे देश में शटडाउन जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज पहले से ही बंद हैं. यूपी में भी कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. एहतियात के तौर पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने अपने एडमिशन टेस्ट तक कैंसिल कर दिए हैं. AMU ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 22 और 29 मार्च को होने वाले एडमिशन टेस्ट टाल दिए गए हैं.
कब होंगे एडमिशन टेस्ट?
एएमयू (Aligarh Muslim University) ने एडमिशन टेस्ट रद्द करने की जानकारी तो दी है, लेकिन अब तक ये नहीं बताया है कि आगे ये टेस्ट कब होंगे. फिलहाल, ये बताया गया है कि एक नए शेड्यूल के तहत ये टेस्ट कराए जाएंगे और इसकी घोषणा बाद में की जाएगी. बता दें कि इन दोनों ही एडमिशन टेस्ट में करीब 25 हजार छात्रों को शामिल होना था.
टीचिंग वर्क भी रोका गया
एडमिशन टेस्ट टालने के अलावा एएमयू ने टीचर्स को लेकर भी फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी के सभी टीचिंग वर्क को 31 मार्च तक रोक दिया गया है. एएमयू प्रवक्ता प्रोफेसर शाफे किदवई ने इस मसले पर पीटीआई से कहा, "करीब एक दर्जन एएमयू फैकल्टी और छात्र पिछले दो हफ्तों में विदेश से लौटे हैं. उन सभी को अगले दो हफ्तों तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा
गया है. आइसोलेशन में रहने वाले फैकल्टी मेंबर्स को पेड लीव दी जाएगी."
एएमयू से पहले कानपुर आईआईटी में भी कोरोना का असर दिखाई दिया. आईआईटी कानपुर ने कोरोना के डर के चलते छात्रों को हॉस्टल करने के आदेश दिए हैं. दिल्ली की जेएनयू और जामिया यूनिवर्सिटी में भी इस तरह के फैसले लिए गए हैं. यानी कोरोना वायरस जिस तेजी से देश में पैर पसार रहा है, उसके मद्देनजर सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में सतर्कता बरती जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं