विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2019

AKTU UPSEE 2019: परीक्षा 21 अप्रैल को, 15 मार्च है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

UPSEE 2019 की परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बता दें, इच्छुक लोग 15 मार्च शाम 5 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

AKTU UPSEE 2019: परीक्षा 21 अप्रैल को, 15 मार्च है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
UPSEE 2019 Exam: परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 मार्च है.
नई दिल्ली:

UPSEE 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन (UPSEE Registration) करने की आखिरी तारीख नजदीक है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 मार्च है. 15 मार्च शाम 5 बजे तक इच्छुक लोग आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज जैसे -B.Arch /B Des/ B.Pharm/ BHMCT/ BFAD/ BFA में एमिशन के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) द्वारा आयोजित की जाएगी. बता दें कि आवेदन करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है. आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. AKTU द्वारा UPSEE परीक्षा  21 अप्रैल 2019 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2019 से परीक्षा की तारीख तक किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. जबकि परीक्षा का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में जारी किया जाएगा.
 

UPSEE 2019 की महत्वपूर्ण तारीखें
 

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 15 मार्च 2019 (शाम 5 बजे तक)

आवेदन पत्र में सुधार करने की तारीख: 15 मार्च 2019 से 3 अप्रैल 2019 (शाम 5 बजे तक)

एडमिट कार्ड: 15 अप्रैल 2019 से परीक्षा की तारीख के बीच किसी भी दिन

परीक्षा की तारीख (UPSEE 2019 Exam): 21 अप्रैल 2019

परीक्षा का रिजल्ट: मई के आखिरी सप्ताह में

काउंसलिंग: 10 जून से 15 जुलाई 2019 तक

स्पॉट काउंसलिंग: जुलाई 2019 के आखिरी सप्ताह

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

B. Tech, B. Arch, B. Des, B.Pharm, BHMCT, BFAD, BFA, B. Voc, MBA Integrated, MCA Integrated, M Tech Dual Degree

Online Application Form for PG Courses - MCA,MBA,MCA Lateral Entry

Online Application Form for M Tech, M Des, M Pharma, M Arch

अन्य खबरें
CBSE Exam: इन 5 टिप्स को फॉलो कर दूर करें एग्जाम स्ट्रेस, भाग जाएगी टेंशन और नंबर भी आएंगे अच्छे
आखिर क्‍यों ये इंजीनियरिंग ग्रेजुएट बनना चाहता है स्‍वीपर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com