AISSEE Result 2021: अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपनी आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर AISSEE 2021 के परिणाम की घोषणा करेगी. AISSEE 2021 को केंद्र-आधारित ऑफ़लाइन परीक्षण के रूप में 7 फरवरी को आयोजित किया गया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी AISSEE रिस्पॉन्स शीट और आंसर की चेक कर सकेंगे.
AISSEE एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. NTA को AISSEE रिजल्ट की तारीख और समय की पुष्टि करना अभी बाकी है.
परिणाम की आधिकारिक घोषणा के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in और sainikschooladmission.in पर अपने अंकों को एक्सेस कर सकेंगे. सैनिक स्कूल के परिणाम डाउनलोड करने के लिए, छात्रों को अपने AISSEE आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर सबमिट करें.
- अब आप अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं