विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

DU दाखिले पर 'फोन-इन' कार्यक्रम प्रसारित करेगा आकाशवाणी

DU दाखिले पर 'फोन-इन' कार्यक्रम प्रसारित करेगा आकाशवाणी
Education Result
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सार्वजनिक प्रसारक आकाशवाणी ने दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए फोन-इन कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी है। आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिले से जुड़ी सूचनाओं के लिए शनिवार सुबह नौ बजकर दस मिनट से शुरू होकर सुबह 10 बजे तक एक फोन-इन कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा।

बयान के अनुसार, इन सवालों का जवाब दाखिला संबंधी विशेष कार्यकारी अधिकारी कीर्ति रंजन, और छात्र कल्याण डिप्टी डीन गुरप्रीत सिंह टुटेजा देंगे। श्रोता आकाशवाणी को उसके टोल फ्री नंबर 1800113663 पर फोन कर सकते हैं। कार्यक्रम का प्रसारण एफएम रेनबो दिल्ली 102.6 मेगाह्र्टज और इन्द्रप्रस्थ चैनल मिडियम वेभ 366.3 मीटर्स पर होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Air, Phone-in Programme, DU Admission, DU Admission Forms, Delhi University, Delhi University Admissions 2016, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय एडमिशन, डीयू, डीयू एडमिशन