विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

AIIMS MBBS 2018: इस पैटर्न पर होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन शुरू

AIIMS MBBS की प्रवेश परीक्षा के लिए सोमवार से शुरू हुई थी आवेदन करने की प्रक्रिया.

AIIMS MBBS 2018: इस पैटर्न पर होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदन शुरू
एम्स की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जनरल नॉलेज और एप्टिट्यूट से भी पूछे जाएंगे सवाल
परीक्षा की तैयारी के लिए 11वीं व 12वीं का सिलेबस पढ़ें
किसी भी तरह की जानकारी के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
नई दिल्ली: AIIMS MBBS की प्रवेश परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है. छात्र इस परीक्षा में सफल होने के लिए इस पैटर्न के तहत अपनी तैयारी कर सकते हैं. एम्स की प्रवेश परीक्षा दूसरे मेडिकल परीक्षा की तुलना मे कठिन होती है. इस वजह से भी इस परीक्षा को पास करना छात्रों के लिए चुनौती की तरह होता है.

यह भी पढ़ें: 1126 पदों पर निकली है बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पिछले साल आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 28,4,737 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 4905 छात्र सफल हुई थी. गौरतलब है कि एम्स ने सोमवार को प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. 

यह भी पढ़ें: AIIMS पटना ने निकाली जूनियर रेजिडेंट की वेकेन्सी, आवेदन करने का आखिरी मौका

इस पैटर्न के तहत करें तैयारी
एम्स द्वारा जारी एग्जाम पैटर्न के अनुसार इस परीक्षा के लिए कोई अलग से सिलेबस नहीं बनाया गया है. छात्र इस परीक्षा की तैयारी के लिए 11वीं और 12वीं कक्षा के सिलेबस को पढ़ सकते हैं. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में आयोजित होगी. परीक्षा में एक पेपर में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. इसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और जनरल नॉलेज और एप्टिट्यूट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

VIDEO: एम्स के बाहर कड़ाके की ठंड में रात बीता रहे हैं लोग


फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से 60-60 सवाल पूछे जाएंगे. जबकि जनरल नॉलेज और एप्टिट्यूट से 10-10 सवाल पूचे जाएंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: