MBBS Entrance Exam 2018 का रिजल्ट आप www.aiimsexams.org पर चेक कर पाएंगे
नई दिल्ली:
AIIMS MBBS Entrance Exam 2018 का रिजल्ट जल्द घोषित होगा. MBBS कोर्स में एडमीशन लेने के लिए परिक्षा 26 और 27 मई को हुई थी. परिक्षा 2 शिफ्टों में हुई थी. एंट्रेंस के रिजल्ट आने के बाद एम्स काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा. MBBS Entrance Exam 2018 के नतीजे एम्स की ऑफिशियल साइट www.aiimsexams.org पर जारी किए जाएंगे.
दो छात्रों के अंक समान होने की स्थिति में इस तरह से रैंक दी जाएगी:
1. जिस छात्र के बायोलॉजी में ज्यादा अंक होंगे उसे पहली रैंक दी जाएगी.
2.अगर दो छात्रों के बायोलॉजी में अंक एक समान होंगे तो केमिस्ट्री में ज्यादा अंक हासिल करने छात्र वाले को पहली रैंक दी जाएगी.
सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ, यहां देखें लिस्ट
3. अगर दो छात्रों के बायोलॉजी और केमिस्ट्री दोनों में समान अंक होंगे तो फिजिक्स में ज्यादा अंक हासिल करने वाले को पहली रैंक दी जाएगी.
4. अगर दो छात्रों के बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स तीनों में समान अंक होंगे तो उम्र में बड़े छात्र को पहली रैंक दी जाएगी.
AIIMS Recruitment 2018: 30 पदों पर निकली भर्तियों के लिए ऐसे करें आवेदन
आप ऑफिशियल वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट एसएमएस और ई-मेल पर जारी नहीं किए जाएंगे. एंट्रेंस देने वाले छात्रों की रैंक उनके अंकों के हिसाब से होगी.दो छात्रों के अंक समान होने की स्थिति में इस तरह से रैंक दी जाएगी:
1. जिस छात्र के बायोलॉजी में ज्यादा अंक होंगे उसे पहली रैंक दी जाएगी.
2.अगर दो छात्रों के बायोलॉजी में अंक एक समान होंगे तो केमिस्ट्री में ज्यादा अंक हासिल करने छात्र वाले को पहली रैंक दी जाएगी.
सेंट स्टीफन कॉलेज ने जारी की पहली कट-ऑफ, यहां देखें लिस्ट
3. अगर दो छात्रों के बायोलॉजी और केमिस्ट्री दोनों में समान अंक होंगे तो फिजिक्स में ज्यादा अंक हासिल करने वाले को पहली रैंक दी जाएगी.
4. अगर दो छात्रों के बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स तीनों में समान अंक होंगे तो उम्र में बड़े छात्र को पहली रैंक दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं