AIIMS INI-CET PG 2021 exam postponed: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने INI-CET PG 2021 परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है. संस्थान ने ये निर्णय वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए लिया है.
INI-CET PG 2021 परीक्षा का आयोजन 8 मई को होना था, लेकिन दिल्ली में स्थिति ठीक नहीं है. जिसके चलते परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया.
AIIMS has postponed the INI-CET PG 2021 entrance exam till further notice, due to the current COVID19 situation
— ANI (@ANI) April 24, 2021
अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें कुछ समय तक इंतजार किया जाएगा. परीक्षा की रिवाइज्ड तारीख आधिकारिक वेबसाइट aiims.edu पर जल्द जारी की जाएगी.
आपको बता दें, AIIMS ने MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षा 2021 को भी स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा मई 2021 में आयोजित होने वाली थी. दूसरी MBBS सप्लीमेंट्री और फाइनव MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं.
इसी के साथ ही प्रैक्टिकल / क्लिनिकल / वाइवा-वॉयस परीक्षा की तारीखें भी स्थगित कर दी गई हैं. देश भर में COVID-19 के प्रकोप से संबंधित विकसित स्थिति के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के कारण स्थिति काफी खराब हो गई है, ऐसे में स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इसी के साथ सीबीएसई समेत कई राज्यों के बोर्ड ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं