विज्ञापन
This Article is From May 07, 2020

AICTE ने इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए जारी किया अकेडमिक कैलेंडर, जानिए कब से शुरू होगा नया सत्र

PGDM and PGCM कोर्स के  मौजूदा स्टूडेंट्स की क्लास 1 जुलाई से शुरू की जाएंगी. वहीं, इन कोर्स में एडमिशन लेने वाले नए स्टूडेंट्स की क्लास 1 अगस्त 2020 से शुरू होकर 31 जुलाई 2021 तक चलेंगी.

AICTE  ने इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए जारी किया अकेडमिक कैलेंडर, जानिए कब से शुरू होगा नया सत्र
इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए नया अकेडमिक कैलेंडर जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने नए सत्र के लिए अकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. नए अकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक टेक्निकल कोर्स के पुराने स्टूडेंट्स की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू की जाएंगी, जबकि नए स्टूडेंट्स के लिए अकेडमिक सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से की जाएगी. इसके अलावा PGDM and PGCM कोर्स के मौजूदा स्टूडेंट्स की क्लास 1 जुलाई से शुरू की जाएंगी. वहीं, इन कोर्स में एडमिशन लेने वाले नए स्टूडेंट्स की क्लास 1 अगस्त 2020 से शुरू होकर 31 जुलाई 2021 तक चलेंगी.

बता दें कि हाल ही में यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइन्स में भी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए बताया गया था कि मौजूदा स्टूडेंट्स के लिए कॉलेजों में कक्षाएं अगस्त के महीने में शुरू होंगी, जबकि नए स्टूडेंट्स के लिए सितंबर के महीने में शुरू की जाएंगी.

AICTE की तरफ से जारी हुआ ये संशोधित अकेडमिक कैलेंडर

  • पहले राउंड की काउंसलिंग या सीटों के अलॉटमेंट की प्रक्रिया 15 अगस्त या इससे पहले पूरी हो जाएगी.
  • दूसरे राउंड की काउंसलिंग या सीटों के अलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 अगस्त या इससे पहले पूरी हो जाएगी.
  • PGDM/PGCM को छोड़कर टेक्निकल कोर्सेस में मौजूदा स्टूडेंट्स के लिए क्लासेस 1 अगस्त से शुरू की जाएंगी.
  • नए स्टूडेंट्स के लिए अकेडमिक सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से की जाएगी.
  • पीजीडीएम / पीजीसीएम कोर्सेस संचालित करने वाले तकनीकी संस्थान 1 अप्रैल 2020 से पहले एडमिशन शुरू नहीं करेंगे.
  • PGDM/PGCM कोर्सेस के लिए मौजूदा स्टूडेंट्स की क्लासेस 1 जुलाई से शुरू की जाएंगी.
  • पूरे रिफंड के साथ PGDM / PGCM की सीटों को रद्द करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है.

-PGDM/ PGCM कोर्सेस के लिए एडमिशन की समाप्ति 31 जुलाई को हो जाएगी.

  • नए स्टूडेंट्स के लिए PGDM/ PGCM कोर्से का अकेडमिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा.
  • ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स में स्टूडेंट्स को एडमिशन 15 अगस्त 2020 से 15 फऱवरी 2021 तक दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: