विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

राजस्थान में कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए बनाई गई राज्य-स्तरीय समिति

राजस्थान में कोचिंग संस्थानों के नियंत्रण एवं विनियमन के विधायी प्रारूप बनाने के लिए राज्यस्तरीय समिति का गठन किया गया है.

राजस्थान में कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए बनाई गई राज्य-स्तरीय समिति
समिति में कोटा एवं सीकर के जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र, बीकानेर के शिक्षाविद अमीचंद सदस्य होंगे.
नई दिल्ली:

राजस्थान सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के तनाव को कम करने के लिए कोचिंग संस्थानों के नियन्त्रण एवं विनियमन के लिए विधायी प्रारूप बनाने की खातिर प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बहुसदस्यीय समिति का गठन किया है.  समिति में कोटा एवं सीकर के जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक, मनोचिकित्सा केन्द्र, जयपुर के अधीक्षक, बीकानेर के शिक्षाविद अमीचंद सदस्य होंगे.

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार समिति द्वारा नामित किये गये सदस्य अन्य राज्यों का दौरा करेंगे तथा वहां पर कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत बच्चों के तनाव को कम करने के लिए राज्य में चल रहे कानून व अन्य बिन्दुओं पर विचार- विमर्श कर रिपोर्ट एवं सुझाव समिति के समक्ष रखेंगे.

समिति सुझावों पर गहनता से विचार- विमर्श कर व्यापक विधायी प्रारूप तैयार करेगी और आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न राजकीय प्रतिनिधि को विशेष आमंत्रित कर सकेगी. 

अन्य खबरें
Sarvepalli Radhakrishnan: ये हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार
70 स्टूडेंट्स प्रधानमंत्री के साथ लाइव देखेंगे चंद्रयान के चांद पर उतरने का दृश्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com