विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

हर ऑफिस में मिलते हैं टेंशन देने वाले ये 5 तरह के लोग, जानिए इनसे बचने के तरीके

हर ऑफिस में मिलते हैं टेंशन देने वाले ये 5 तरह के लोग, जानिए इनसे बचने के तरीके
नई दिल्ली: आज के समय पर जॉब मिलना आसान नहीं है और अगर आपको मन चाही जॉब मिल भी गई तो भी कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके कारण आपको ऑफिस काटने को दौड़ता है। हर एक ऑफिस में मौजूद इस तरह के लोगों से छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। हम अपने दिन के करीब आठ से दस घंटों का समय ऑफिस में ही बिताते हैं, इसलिए अगर लाइफ में खुश रहना है तो ऑफिस में खुश रहना बेहद जरूरी है, लेकिन इसके लिए आपको अपने ऑफिस में मौजूद इस तरह के लोगों से जरा बच कर रहना चाहिए...

गॉसिप करने वाले
हर एक ऑफिस में गॉसिप करने वाले लोग सबसे कॉमन होते हैं। ये वो लोग होते हैं, जो अपने काम पर कम दिमाग लगाते हैं और ऑफिस में क्या चल रहा है, उस पर ज्यादा। आपको इस तरह के लोगों से दूरी बना कर रखनी चाहिए, क्योंकि इनके साथ रहने से ऑफिस में आपकी छवि पर बुरा असर पड़ता है। आपको कभी भी गॉसिप में शामिल नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये किसी को पता नहीं होता कि आपकी बोली हुई एक बात आप पर कब भारी पड़ जाएगी। इसलिए हमेशा नकारात्मक वार्ता से खुद को दूर रखें और अपने काम पर ध्यान दें।

पूरा दिन ऑफिस में बिताने वाले
ऑफिस में ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं, जो समय पर घर निकलना पसंद करते हैं, लेकिन पूरे स्टाफ में दो-चार ऐसे भी होते हैं, जिन्हें ऑफिस से इतना प्यार होता है कि वो उसे छोड़कर जाना ही नहीं चाहते। ऐसे लोगों के साथ रहना ठीक है, लेकिन इनके साथ ज्यादा रहने नुकसानदेह भी है। ऐसे लोगों के साथ रहने से आपकी सोशल लाइफ पर बुरा असर पड़ता है और आप बस ऑफिस तक ही सीमित रह जाते हैं।

येस बॉस
हर एक ऑफिस में एक न एक ऐसा शख्स जरूर होता है, जो बॉस का चहेता होता है। इस तरह के लोगों का सारा दिन मानो बॉस के कान भरने या फिर बॉस को ऑफिस के हर एक अपडेट से रूबरू कराने में ही निकलता है। ये वो लोग होते हैं जो हमेशा बॉस की तारीफ करते हैं या फिर उनके लिए कुछ स्पेशल खाने की डिश बना कर लाते रहते हैं। इससे इनको आसानी से पहचाना जा सकता है। हर बात पर 'येस बॉस' कहने वाले इन लोगों से दूर से ही राम-राम रखनी चाहिए।

मैं सही हूं
इस तरह के ऑफिस साथी की पहचान आप किसी भी ऑफिस मीटिंग में आराम से कर सकते हैं, क्योंकि इस तरह के लोग हमेशा अपनी बात को सही ठहराने के लिए कितनी भी बहस कर सकते हैं। इसलिए ऐसे ऑफिस कर्मियों के साथ रहने का कोई मतलब नहीं है।

दुनिया से मतलब नहीं रखने वाले
दफ्तर में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके डेली रूटीन में कभी कोई बदलाव नहीं आता है। इस तरह के लोग ऑफिस आते ही अपने काम में लग जाते हैं, लंच ब्रेक लेते हैं और फिर शाम तक काम में लगे रहते हैं। कहने का मतलब ये है कि इस तरह के लोगों को ऑफिस में क्या चल रहा है, क्या नहीं, इससे कोई मतलब नहीं होता। अगर आप ऑफिस में कुछ नया सीखना चाहते हैं या फिर कुछ अलग करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों की कंपनी में शामिल न हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com