विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

आईआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 40 फीसदी कम फैकल्टी सदस्य: प्रकाश जावड़ेकर

आईआईटी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 40 फीसदी कम फैकल्टी सदस्य: प्रकाश जावड़ेकर
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
पुणे: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों और आईआईटी में 40 प्रतिशत कम फैकल्टी सदस्य हैं.

उन्होंने कहा कि अच्छे संकाय सदस्य लाने के लिए नियुक्ति की नीति को व्यवस्थित करने की जरूरत है.

मंत्री ने कहा, ‘‘हम यहां के छात्रों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और अवसंरचना उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन इसमें कुछ बाधायें हैं. हमारे पास फैकल्टी सदस्य नहीं हैं. केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्रीय प्रौद्योगिक संस्थानों में 40 प्रतिशत वैकेंसी है.’’ वह भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सहयोग से सिम्बॉयोसिस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ‘उच्च शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण के बदलते परिदृश्य’ विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: