विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2018

इतिहास में 28 जून: आज ही के दिन इमरजेंसी के दौरान सरकार ने प्रेस पर लगाए थे कड़े प्रतिबंध

इतिहास में आज ही के दिन इंदिरा सरकार में इमरजेंसी की घोषणा के दो दिन के भीतर प्रेस पर प्रतिबंध लगाये थे.

इतिहास में 28 जून: आज ही के दिन इमरजेंसी के दौरान सरकार ने प्रेस पर लगाए थे कड़े प्रतिबंध
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: जून के महीने को भारत के राजनीतिक इतिहास में इमरजेंसी के लिए सदियों तक याद रखा जाएगा. इमरजेंसी की घोषणा के दो दिन के भीतर ही राजनीतिक विरोधियों और आंदोलनकारियों की गतिविधियों पर तो पहरा बिठा ही दिया गया, ब्रिटिश शासन के बाद पहली बार ऐसा हुआ, जब सरकार ने प्रेस पर प्रतिबंध लगाये. आलम यह था कि समाचार पत्रों में छपने वाली खबरों को सेसर किया गया और अखबार छापने से पहले सरकार की अनुमति लेनी पड़ती थी. इमरजेंसी के दौरान 3801 समाचार-पत्रों के डिक्लेरेशन जब्त कर लिए गए. 327 पत्रकारों को मीसा में बंद कर दिया गया. 290 अखबारों के विज्ञापन बंद कर दिए गए.

इतिहास में 27 जून: आज ही के दिन पता चला था कि सिगरेट पीने से होता है कैंसर

हालात इस कदर बिगड़े कि 'टाइम' और 'द गार्जियन' अखबारों के समाचार-प्रतिनिधियों को भारत से निकाल दिया गया. रॉयटर सहित अन्य एजेंसियों के टेलेक्स और टेलीफोन काट दिए गए. इसी दिन 1919 में जर्मनी ने प्रथम विश्वयुद्ध में हार स्वीकार करते हुए गठबंधन देशों के साथ अपने लिए बेहद शर्मनाक वर्साय की संधि पर हस्ताक्षर किये. गठबंधन देशों....ब्रिटेन, फ्रान्स, अमेरिका, रूस आदि के साथ हुई इसी संधि ने दूसरे विश्वयुद्ध के बीज बोये.

28 जून को देश और दुनिया में हुई और महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है

1651: पोलैंड और यूक्रेन के बीच बेरेस्तेको युद्ध शुरू.

1776: अमेरिकी क्रांति: अमेरिकी की जीत के साथ सुलीवन द्वीप युद्ध समाप्त.

1787: ब्रिटिश-भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले सर हेनरी जी. डब्ल्यू. स्मिथ का जन्म.

1838: विक्टोरिया इंग्लैंड की महारानी बनीं.

1846: एडोल्फ सैक्स ने वाद्य यंत्र सेक्सोफोन को पेटेंट कराया.

1857: नाना साहेब ने बिठूर में स्वयं को पेशवा घोषित किया, अंग्रेजों को भारत से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.

1894: श्रम दिवस पर अमेरिका में आधिकारिक अवकाश घोषित.

1902: अमेरिकी संसद ने स्पूनर कानून पारित कर राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट को कोलंबिया से पनामा नहर के अधिग्रहण का अधिकार दिया.

1914: ऑस्ट्रिया के आर्कड्यूक फ्रांज फर्डिनेंड और उनकी पत्नी सोफी की साराजेवो में हत्या, यह प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण बना.

1919: वारसा की संधि पर हस्ताक्षर.

1921: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्ह राव का जन्म.

1926: गोत्तलिब डैमलर और कार्ल बेन्ज ने दो कंपनियों का विलय कर मर्सिडिज-बेन्ज की शुरूआत की.

1940: बांग्लादेशी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद युनुस का जन्म.

इतिहास में 26 जून: आज ही हुआ था मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर का निधन

1950: कोरिया युद्ध: वामपंथियों के प्रति नरम रूख रखने के संदेह में करीब एक से दो लाख लोगों की ‘बोडो लीग नरसंहार’ में हत्या.

1975: भारत में इमरजेंसी के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में केन्द्र ने स्वतंत्रता के बाद सबसे कठोर प्रेस सेंसरशिप लागू किया.

1981: तेहरान में भीषण बम विस्फोट, इस्लामिक रिपब्लिकन पार्टी के 73 पदाधिकारी मारे गये.

1986: मिजो नेशनल फ्रंट के साथ समझौता, लाल डेंगा मिजोरम के मुख्यमंत्री बने.

1986: केन्द्र सरकार ने अविवाहित लड़कियों को भी मातृत्व अवकाश देने का कानून बनाया.

1995: बाघों को शिकारियों से बचाने और उन्हें आश्रय देने के लिए मध्यप्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ घोषित किया गया.

1996: भारत ने फलस्तीनी नियंत्रण वाले गाजा सिटी में अपना मिशन खोला.

VIDEO: इमरजेंसी की बरसी पर पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र की दुहाई देने वालों ने देश को जेलखाना बनाया
(इनपुट- पीटीआई)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
इतिहास में 28 जून: आज ही के दिन इमरजेंसी के दौरान सरकार ने प्रेस पर लगाए थे कड़े प्रतिबंध
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com