Delhi Book Fair:इस बार दिल्ली बुक फेयर में एंट्री फ्री है.
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में शनिवार को 24वां दिल्ली बुक फेयर (24th Delhi Book Fair) शुरू हो गया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने बुक फेयर (Book Fair) का उद्घाटन किया. फेयर आयोजकों ने बताया कि बुक फेयर में इस बार प्रवेश मुफ्त है, इसलिए अधिक लोगों के आने की आशा की जाती है. पहले ही दिन बुक फेयर में भारी तादाद में पुस्तक प्रेमी पहुंचे थे. दरअसल, बुक फेयर किताब पढ़ने के शौकीन लोगों के बेहद खास है. इसलिए दिल्ली बुक फेयर का पुस्तक प्रेमियों (Book Lovers) का सालभर से इंतजार रहता है.
इस बार बुक फेयर (Book Fair) में कई नए प्रकाशकों ने हिस्सा लिया. आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेले में 120 प्रकाशकों ने 300 स्टाल लगाए हैं. इस बार बुक फेयर सिर्फ एक हॉल में ही लगा है. साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, नेशनल सेंटर फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के स्टॉल पर पाठकों का जमावड़ा लगा हुआ था.
Ismat Chughtai: जब इस्मत चुग़ताई की रचना 'लिहाफ' ने मचाया बवाल, लाहौर हाईकोर्ट में लड़ना पड़ा था केस
दिल्ली बुक फेयर में पहली बार आए पोरट्रॉनिक्स डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और टोम्बो पोरट्रॉनिक्स डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड ने नए प्रकार के गैजेट्स लाए हैं.
VIDEO: 'पहरा कोई काम न आया, रसघट रीत चला, जीवन बीत चला...'
(इनपुट- आईएएनस)
इस बार बुक फेयर (Book Fair) में कई नए प्रकाशकों ने हिस्सा लिया. आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेले में 120 प्रकाशकों ने 300 स्टाल लगाए हैं. इस बार बुक फेयर सिर्फ एक हॉल में ही लगा है. साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, नेशनल सेंटर फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के स्टॉल पर पाठकों का जमावड़ा लगा हुआ था.
Ismat Chughtai: जब इस्मत चुग़ताई की रचना 'लिहाफ' ने मचाया बवाल, लाहौर हाईकोर्ट में लड़ना पड़ा था केस
दिल्ली बुक फेयर में पहली बार आए पोरट्रॉनिक्स डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड और टोम्बो पोरट्रॉनिक्स डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड ने नए प्रकार के गैजेट्स लाए हैं.
VIDEO: 'पहरा कोई काम न आया, रसघट रीत चला, जीवन बीत चला...'
(इनपुट- आईएएनस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं