विज्ञापन
This Article is From May 06, 2016

ये हैं देश की 22 फर्जी यूनिवर्सिटी, जानिए किस-किस विश्वविद्यालय का है इस लिस्ट में नाम

ये हैं देश की 22 फर्जी यूनिवर्सिटी, जानिए किस-किस विश्वविद्यालय का है इस लिस्ट में नाम
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
नई दिल्ली: सरकार ने कहा कि देश में 22 फर्जी विश्वविद्यालयों की जानकारी सामने आयी है और इस संबंध में राज्यों को जांच कर ऐसे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने पूरक सवालों के जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूजीसी के अनुसार 22 विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्हें फर्जी विश्वविद्यालयों की यूजीसी सूची में रखा गया है। ये विश्वविद्यालय देश के विभिन्न भागों में यूजीसी कानून, 1956 के खिलाफ या उसका उल्लंघन कर कार्य कर रहे हैं।

सबसे अधिक यूपी में
ऐसे संस्थानों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 9 फर्जी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं जबकि दिल्ली में पांच और पश्चिम बंगाल में दो ऐसे संस्थानों का पता लगा है। इसके अलावा बिहार, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और ओडिशा में एक एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों से अनुरोध किया गया है कि वे मामले की जांच करें और इन फर्जी विश्वविद्यालयों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय और यूजीसी ने अपनी जिम्मेदारी के तहत राज्यों को अवगत करा दिया है और कानून व्यवस्था राज्य का विषय होने के तहत अब कार्रवाई उन्हें ही करनी है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों ने संकेत दिया है कि वे कार्रवाई करेंगे।

Know Your College से पता करें कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं
उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों को ऐसे संस्थानों से सावधान करने के लिए ''Know Your College" ( http://www.knowyourcollege-gov.in  ) नाम से एक पोर्टल की शुरुआत की है। इससे छात्र आसानी से पता लगा सकेंगे कि उनका कॉलेज मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसके साथ ही एक शिकायत तंत्र की भी व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने सदस्यों से कहा कि अगर उनकी जानकारी में कोई संदिग्ध गतिविधि वाला संस्थान है तो उन्हें इसकी सूचना देनी चाहिए।


ये हैं फर्जी विश्वविद्यालय

दिल्ली 
1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड
2. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी
3. वोकेशनल यूनिवर्सिटी
4. ए.डी.आर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, ए.डी.आर हाउस
5. इंडियन इंस्टीट्यूट और साइंस एंड इंजीनियरिंग

उत्तर प्रदेश
1. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
2. महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, यूपी
4. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉमप्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर, यूपी.
5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, यूपी
6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोशी कला, मथुरा, यूपी
7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़, यूपी
8. इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा फेज- II, यूपी
9. गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, यूपी

बिहार
- मैथिली यूनिवर्सिटी, दरभंगा बिहार

पश्चिम बंगाल
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन (कोलकाता)

कर्नाटक
- बाडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन एजुकेशनल सोसायटी (बेलगाम)

मध्यप्रदेश
- केशरवानी विद्यापीठ (जबलपुर)

केरल
- सेंट जोन्स यूनिवर्सिटी (कृष्णाट्टम)

महाराष्ट्र
- राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी (नागपुर)

तमिलनाडु
- डी डी बी संस्कृत विश्वविद्यालय (त्रिची)

उड़ीसा
- नबभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला, ओडिशा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fake Universities, Fake Universities UP, Fake Universities In India, Smriti Irani, HRD Minister, फर्जी विश्वविद्यालय, संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com